छत्तीसगढ़ में मौसम बदलेगा रंग, रायपुर सहित कई क्षेत्रों में आज बारिश के आसार

रायपुर (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता बढ़ती नजर आ रही है। राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के कई इलाकों में आज से बारिश और गरज-चमक की गतिविधि तेज हो जाएगी। तेज धूप और उमस के बाद शाम को हुई बारिश ने लोगों को राहत दी है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, राजधानी में अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.7 डिग्री अधिक है। आज कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ भारी बारिश होने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में दक्षिणी और मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई है। सबसे अधिक तापमान 39 डिग्री राजनंदगांव में और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री दुर्ग में रिकॉर्ड किया गया।
बंगाल की खाड़ी के ऊपर चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है, जो मानसून को आगे बढ़ाने में मदद कर रहा है। अगले दो दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन और 50-60 किमी प्रति घंटे की तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। दो दिन बाद एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है।
रायपुर में भी आज आसमान बादलों से घिरा रहेगा और गरज-चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। तापमान 28 से 38 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है, जिससे उमस भरे मौसम में ठंडक का अहसास होगा।
छत्तीसगढ़वासियों के लिए यह बारिश मौसम में राहत लेकर आई है और मानसून की अच्छी गतिविधि से आगामी दिनों में किसानों को भी फायदा होगा।



