शराब पीकर वाहन चलाने वाले नौ लोगों के खिलाफ पुलिस ने की कार्यवाही
बिलासपुर (शिखर दर्शन)//शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार की रात अचानक जांच अभियान चलाया । इस दौरान पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 224 लोगों से 87 हजार 800 रु जुर्माना के रूप में वसूला गया । इसके साथ ही शराब पीकर वाहन चलाते 9 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है । एसपी सिटी राजेंद्र कुमार जायसवाल ने बताया कि एसपी संतोष कुमार सिंह ने यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं । इसके बाद पुलिस की टीम अलग-अलग थाना क्षेत्र में लगातार कार्यवाही कर रही है । इसी कड़ी में रात शहर के सभी थाना क्षेत्र में आवश्यक जांच अभियान चलाया गया । इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में भी वाहनों की जांच की गई । अभियान के दौरान तीन सवारी , बिना नंबर प्लेट वाले वाहन , गलत तरीके से लिखे गए नंबर प्लेट , तथा प्रेशर हॉर्न वाले वाहनों पर कार्रवाई की गई है । इसके साथ ही संदिग्ध वाहनों की जांच कर पूछताछ की गई जांच के दौरान पुलिस ने वाहनों में लगे शीशे की काली फिल्म मौके पर ही निकाल दिए । इस दौरान 224 लोगों से जुर्माना वसूल किया गया एसपी जायसवाल ने बताया कि जांच के दौरान नौ लोग शराब पीकर वाहन चलाते पकड़े गए हैं जिन पर वैधानिक कार्यवाही की गई है ।