अन्तर्राष्ट्रीय

गाजा में युद्ध विराम पर सरगर्मी बढ़ी , हानिया पहुंचा मिस्र !

काहिरा(शिखर दर्शन)//गाजा में युद्ध विराम के लिए चल रही वार्ता में पहली बार हमास नेता स्माइल हानिया का सीधा दखल हुआ है । प्राप्त जानकारी के अनुसार एक महीने से मिस्र में मौजूद हानिया वहां के अधिकारियों को अपने नजरिए से अवगत करा रहा है । और इसके इशारे पर ही इजरायल के साथ वार्ता की जा रही है । और इस बार भी इजरायली बंधकों की रिहाई के लिए गाजा में युद्ध विराम , भरपूर राहत सामग्री की आपूर्ति और फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई की शर्त रखी गई है । हानिया सामान्यतः कतार में रहता है लेकिन गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद उसे अक्टूबर में ईरान में देखा गया था । पता चला है कि वह नवंबर में मिस्र आया है । और वहां से इजरायल के साथ युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई पर चल रही वार्ता में दखल दे रहा है । 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक रहे युद्ध विराम के दौरान भी हानिया मिस्र में ही मौजूद था । इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद की हिट लिस्ट में होने के कारण हानिया के दौरे बेहद गोपनीय होते हैं । और वह कुछ विश्वसनीय मुस्लिम देशों के अतिरिक्त कहीं नहीं जाता , जिन मुस्लिम देशों में हानिया जाता है वहां उसे कई स्तरों वाली सरकारी सुरक्षा मिलती है । युद्ध विराम के सिलसिले में चल रही वार्ता में इजरायल की कोशिश अपने सभी करीब करीब 135 बंधकों को रिहा करने की है । सूत्रों के अनुसार गाजा में युद्ध विराम के संबंध में जल्दी सूचना सामने आ सकती है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!