रायपुर और बिलासपुर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने की सरकार की मंशा, 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले जिलों में लागू करने का है नियम !
रायपुर (शिखर दर्शन)//रायपुर और बिलासपुर में आगामी मार्च अप्रैल से पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हो सकती है । नई सरकार के आने के बाद तैयारी शुरू कर दी गई है । 10 लाख से अधिक आबादी वाले जिलों में या प्रणाली लागू किए जाने का नियम है इन दोनों जिलों के बाद दुर्ग जिले में भी इसे लागू किया जाएगा, इस व्यवस्था में पुलिस के अधिकार बढ़ जाने से अपराध में कमी आने की संभावना रहती है । मध्य प्रदेश के भोपाल एवम इंदौर में यह प्रणाली लागू है वहीं ग्वालियर और जबलपुर में भी इसकी तैयारी है । क्या है पुलिस कमिश्नर प्रणाली: इस व्यवस्था में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी के पास दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) के तहत कई अधिकार आ जाते हैं पुलिस अधिकारी कोई भी फैसला लेने के लिए स्वतंत्र होते हैं । इसमें पुलिस अधिकारियों की जवाबदारी भी बढ़ जाती है, प्रतिबंधात्मक कार्रवाई का अधिकार पुलिस को मिलेगा तो अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर जल्द ही कार्यवाही हो सकेगी ।