उत्तरप्रदेश में बंधक बनाए गय छत्तीसगढ़ के मजदूरों को छुड़ाया गया,नए सीएम के निर्देश के बाद हुई कार्यवाही !
रायपुर(शिखर दर्शन)//उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में गन्ने के खेतों में काम करने गय पहाड़ी कोरवा युवाओ को बंधक बना के रख लिया गया था । जो अब सरकार वा नए मुख्यमंत्री की कोशिशों के बाद सकुशल वापस छत्तीसगढ़ आ गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के पहाड़ी कोरवा नवजवान मजदूरी करने यूपी के बागपत जिले में गन्ने के खेत में काम कर रहे थे जीने वहा बंधक बना लिया गया था तब युवाओं ने किसी तरह अपने बंधक होने की जानकारी सोशल मीडिया में वीडियो प्रसारित कर छत्तीसगढ़ सरकार को तथा आम जन से अपनी रिहाई की गुहार लगाई थी । इंटरनेट के माध्यम से यह वीडियो जब छत्तीसगढ़ के नव नियुक्त मुख्यमंत्री की जानकारी में आया तब उन्होंने तत्काल युवकों को सुरक्षित वापस लाने के निर्देश जिला प्रशासन को दिए । मुख्यमंत्री के निर्देश का तत्काल पालन करते हुए सरगुजा जिला प्रशासन ने उत्तर प्रदेश में बंधक बनाए गए उन पहाड़ी कोरवाओ को सकुशल छत्तीसगढ़ वापस लाने की त्वरित करवाही की । गौरतलब है की सरगुजा कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने युवकों की सुरक्षित वापसी के लिए तत्काल एसडीएम रवि रही को यूपी के बागपत भेजा । श्री रही बागपत के जिला प्रशासन से संपर्क कर पीड़ित युवाओ सुरक्षित वापस सरगुजा ले आए है। पांचों युवक संरक्षित जनजाति पहाड़ी कोरवा से है । पहाड़ी कोरवा राष्ट्रपति द्वारा संरक्षित जनजाति समूह है । ये युवा सरगुजा के मैनपाट क्षेत्र के गांव सुपालिया , परपटिया, चिरगा के निवासी है । इन युवाओं ने बागपत से लौटते वक्त अपनी सलामती पूर्वक वापस आने का वीडियो सोशल मीडिया में पुनः प्रसारित किया और सरकार एवम् प्रशासन का धन्यवाद किया ।