सुने मकान में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरिफ्तार,कब्जे से चोरी की रकम बरामद,दो अन्य फरार की तलाश जारी…
कोरबा(शिखर दर्शन)//घूम घूम कर सुने मकान की रेकी कर चोरी करने वाले चोरों को सिविल लाइन पुलिस ने दो आरोपियों को गिरिफ्तार कर लिया है । जबकि दो अन्य फरार है । जानकारी के अनुसार सिविल लाइन अंतर्गत महाराणा प्रताप नगर के आवास क्रमांक 1/68 में निवासरत राकी चौरसिया ने रिपोर्ट लिखवाई थी 8 दिसंबर अज्ञात चोरों ने घर के अंदर घुस कर सोने चांदी के जेवर वा नगदी रकम की चोरी कर ली है । जिस पर पुलिस जांच कर रही थी।पुलिस द्वारा अलग अलग चार टीम बनाकर जांच की जा रही थी । इसमें एक तीन संदिग्ध नंबरों की डाटा एनालिसिस कर रही थी , तो दो टीमें घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कमरे की जांच कर रही थी । तभी पुलिस को तीन आरोपियों की तस्वीर दिखाई दी तब पुलिस ने फोटो निकल कर वाटसप एवम इंटरनेट मीडिया में प्रसारित किया । इस बीच मुखबिर द्वारा सूचना मिली की संदेही थाना तोरवा जिला बिलासपुर क्षेत्र का रहने वाला शातिर किस्म का आरोपी सुरेश पटेल उर्फ पांतनु है । सूचना पर थाना सिविल लाइन कोरबा एवम साइबर सेल कोरबा की संयुक्त टीम रवाना हुई । बिलासपुर के पटेल पारा में घेरा बंदी करके सुरेश पटेल को पकड़ा गया । पूछताछ में पहले तो वह गोल मोल जवाब दे रहा था और हर तरह से चोरी किए जाने से इंकार करता रहा परंतु पुलिस द्वारा जब कड़ा रविय्या अपनाया गया तो वह अपने साथियों राजेश साहू उर्फ बंबइया और शशिकांत वैष्णव उर्फ फूंथरू के साथ कोरबा जा कर चोरी करना बताया । पुलिस ने आरोपी सुरेश पटेल से चोरी किए सामान को एक नीले रंग के बैग में नगद 45180 रुपए , सोने चांदी के जेवर एवम चोरी की रकम से खरीदा हुआ एक मोबाइल जप्त किया । पकड़ा गया आरोपी सुरेश ने बताया की उसका साथी आरोपी राजेश साहू अपने हिस्से का पैसा वा सोने चांदी को अपने भाई भीम कुमार साहू उर्फ राजू के पास रखना बताया है । तब उसे भी पकड़ा गया और उसके कब्जे से चोरी की गई नगद रकम 50 हजार के साथ सोने की अंगूठी बरामद की गई ।आरोपियों को गिरिफ्तार कर कोरबा लाया गया । इधर मामले में शामिल दो अन्य आरोपी फरार है ।