पुलिस की सख्ती पर बवाल: चालान विवाद में युवक को बीच बाजार घसीटकर थाने ले गई पुलिस, वीडियो वायरल
मझगवां में पुलिसिया रवैये के खिलाफ व्यापारियों और ग्रामीणों ने थाने में दिया धरना
जबलपुर (शिखर दर्शन) // मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के मझगवां थाना क्षेत्र में एक बाइक चालान की मामूली बात ने बड़ा तूल पकड़ लिया, जब पुलिस द्वारा एक युवक को बीच बाजार से घसीटते हुए थाने ले जाने की घटना सामने आई। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसमें थाना प्रभारी (टीआई) स्वयं युवक को खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना के बाद स्थानीय व्यापारियों और ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया।
घटना मझगवां के मुख्य बाजार की है, जहां प्रतापपुर निवासी गोलू अनंतराम अपनी पत्नी के साथ बाइक पर बाजार आया था। आरोप है कि सड़क किनारे खड़ी बाइक पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का हवाला देकर चालान काटा गया। दंपति ने चालानी कार्रवाई का विरोध किया, जिससे बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और टीआई की अगुवाई में पुलिस युवक को खींचते हुए थाने ले गई।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिला विरोध कर रही है और बाजार में खड़े लोग भी इस कार्रवाई से नाराज हैं। पुलिस का यह अमानवीय रवैया लोगों को नागवार गुज़रा और ‘पुलिस है या गुंडा’ जैसी टिप्पणियां सुनने को मिलीं।
इस घटना के विरोध में मझगवां के व्यापारी और ग्रामीण बड़ी संख्या में थाने पहुंचे और धरना देकर पुलिस के खिलाफ नाराजगी जताई। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह मामला किसी गंभीर अपराध से जुड़ा नहीं था, बावजूद इसके पुलिस ने जरूरत से ज्यादा बल प्रयोग किया।
वहीं, पुलिस का कहना है कि युवक ने सरकारी कार्य में बाधा डालने के साथ पुलिस के साथ अभद्रता की थी, जिस पर कार्रवाई की गई है। मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई वीडियो फुटेज की जांच के बाद की जाएगी।



