रायपुर संभाग

सीजी मॉर्निंग अपडेट: सरगुजा दौरे पर आएंगे केंद्रीय मंत्री शिवराज, पीएम आवास समेत कई सौगातों की घोषणा

रायपुर (शिखर दर्शन) // प्रदेश में आज का दिन कई अहम घटनाओं और आयोजनों से भरपूर रहेगा। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को सरगुजा जिले के अंबिकापुर पहुंचेंगे, जहां वे एक विशाल आमसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ को साढ़े तीन लाख प्रधानमंत्री आवास योजना की सौगात देंगे। इसके साथ ही सरगुजा संभाग को कई अन्य विकास योजनाओं की भी घोषणा की जा सकती है। सभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, उपमुख्यमंत्री अरुण साव सहित राज्य सरकार के कई मंत्री, सांसद और विधायक मौजूद रहेंगे।

महासमुंद दौरे पर रहेंगे उपमुख्यमंत्री अरुण साव

छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव का आज महासमुंद जिले का एक दिवसीय दौरा तय है। वे दोपहर 1:30 बजे पिथौरा रेस्ट हाउस पहुंचकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगे और विश्राम के बाद 3 बजे पिथौरा से बसना के लिए रवाना होंगे। बसना के ग्राम बोहारपार में साहू समाज द्वारा आयोजित कर्मा माता मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में वे शामिल होंगे।

रायपुर में आज से राष्ट्रीय प्रिंटकला कार्यशाला

राजधानी रायपुर के कांदूल स्थित वेदांता सिटी में आज से राष्ट्रीय प्रिंटकला कार्यशाला ‘डॉट्स एंड लाइंस’ की शुरुआत हो रही है। यह कार्यशाला 16 मई तक चलेगी, जिसमें देशभर के प्रसिद्ध प्रिंटमेकर और चित्रकार जैसे प्रो. अजित शील, रमेन्द्रनाथ काष्ठा, विजय बगोड़ी, धनंजय पाठक सहित अन्य कलाकार भाग लेंगे। इसका उद्देश्य लोक कला और संस्कृति के संरक्षण को बढ़ावा देना है।

श्रीमत झा को एशियन पैरा आर्म रेसलिंग में रजत पदक

भिलाई के दिव्यांग खिलाड़ी श्रीमंत झा ने एशियन पैरा आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप में भारत का परचम लहराया है। दिल्ली में 4 से 11 मई तक आयोजित प्रतियोगिता में उन्होंने 85 किलोग्राम वर्ग में रजत पदक हासिल किया। चार-चार अंगुलियों के साथ जन्मे श्रीमंत ने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और कौशल से छत्तीसगढ़ का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

रायपुर में धार्मिक आयोजनों की धूम

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर अखिल विश्व गायत्री परिवार के नेतृत्व में आज से ‘घर-घर यज्ञ’ अभियान की शुरुआत हो रही है। रायपुर सहित देशभर में चल रहे इस अभियान के तहत राजधानी के लगभग 25 हजार घरों में यज्ञ कराया जाएगा। इसका उद्देश्य समाज में सकारात्मक ऊर्जा और संस्कारों का विस्तार करना है।

इसी क्रम में रायपुर के बूढ़ेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आज शाम 5 बजे से नृसिंह जन्मोत्सव का आयोजन किया जाएगा। पुष्टिकर समाज ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस पर्व में भगवान नृसिंह, भक्त प्रह्लाद और हिरण्यकश्यप की जीवंत झांकी प्रस्तुत की जाएगी, जिसे देखने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी।

वहीं रेलवे स्टेशन रोड स्थित राम जानकी मंदिर के नर्मदा कुंड परिसर में आज शाम 5:30 बजे से ‘शौर्य शंखनाद’ कार्यक्रम आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में वैदिक यज्ञ के माध्यम से भारतीय सेना की विजय के लिए प्रार्थना की जाएगी, साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी और राष्ट्र की एकता के लिए शपथ भी दिलाई जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!