रायपुर संभाग
सांसद सुनील सोनी ने रायपुर रेलवे स्टेशन के “फुटओवर ब्रिज” का किया उद्घाटन , कहा ढाई साल में बनायेगे मॉडल स्टेशन !
रायपुर/( शिखर दर्शन)//रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रायपुर रेलवे स्टेशन में फुट ओवर ब्रिज का निर्माण किया गया है । इससे यात्रीगण किसी भी प्लूटफार्म पर अब आसानी से पहुंच सकेंगे ।यानी प्लेटफार्म नंबर एक से सात तक कही भी जय जा सकेगा ।नए ओवर ब्रिज का लोकार्पण रेलवे के द्वारा आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर सांसद सुनील सोनी उपस्थित थे । उन्हीं के द्वारा फुट ओवर ब्रिज का फीता काटा गया ।कार्यक्रम में रायपुर उत्तर से विधायक पुरंदर।मिश्रा ,और रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मुंडत शामिल हुए। फुट ओवर ब्रिज का लोकार्पण करने के बाद सांसद सुनील सोनी ने कहा की अब रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट से भी बेहतर होगा । ढाई साल में इसे मॉडल स्टेशन के रूप में लोकार्पण करेंगे ।उन्होंने कहा की रायपुर लोकसभा क्षेत्र में 8 स्टेशन है सब का काम तेजी से होगा ।