बिलासपुर संभाग

प्रदेश की मेरिट लिस्ट में स्थान पाने वाले होनहार विद्यार्थियों का कलेक्टर ने किया सम्मान, बोले– प्रेरणा बनेंगी इनकी सफलता

जांजगीर-चांपा (शिखर दर्शन) // जिले के कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित एक गरिमामय कार्यक्रम में प्रदेश की प्रावीण्य सूची (मेरिट लिस्ट) में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने कक्षा 10वीं और 12वीं में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करने वाले खुशी देवांगन, अदिति देवांगन, उपेंद्र साहू और भाविक द्विवेदी को प्रशस्ति पत्र और शुभकामनाएं दीं।

कलेक्टर ने विद्यार्थियों की इस उपलब्धि को जिले के लिए गौरव की बात बताया और कहा कि इनकी मेहनत और लगन अन्य विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा, “आपने जिस समर्पण और परिश्रम के साथ यह सफलता हासिल की है, वह आपके उज्ज्वल भविष्य की नींव है। यदि आप इसी तरह निरंतर प्रयास करते रहे तो जीवन में नई ऊंचाइयों को जरूर प्राप्त करेंगे और जिले व प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।”

इस मौके पर कलेक्टर ने उन विद्यार्थियों को भी संबोधित किया जो इस बार परीक्षा में सफलता प्राप्त नहीं कर सके। उन्होंने उन्हें निराश न होने की सलाह देते हुए कहा कि परीक्षा का परिणाम ही सब कुछ नहीं है। यह आत्मविश्लेषण का एक अवसर है, जहां विद्यार्थी अपनी कमजोरियों को पहचानकर अगली बार बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं।

ये छात्र बने जिले की शान:

  • कक्षा 12वीं की परीक्षा में खुशी देवांगन ने 96 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रदेश में 9वां स्थान प्राप्त किया।
  • कक्षा 10वीं में अदिति देवांगन और उपेंद्र साहू दोनों ने 97.83 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश में 9वां स्थान प्राप्त किया।
  • वहीं भाविक द्विवेदी ने 97.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 10वां स्थान हासिल किया।

इन विद्यार्थियों ने जिले को शैक्षणिक क्षेत्र में नई पहचान दिलाई है। खुशी देवांगन शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल पंतोरा से, अदिति देवांगन स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल पामगढ़ से, उपेंद्र साहू जीएलडी पब्लिक हाई स्कूल खैरताल से और भाविक द्विवेदी लायंस इंग्लिश हायर सेकेंडरी स्कूल चांपा से अध्ययनरत हैं।

जिले के परीक्षा परिणामों की स्थिति:
जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार वर्ष 2025 की हाई स्कूल परीक्षा में जिले का औसत परिणाम 71.98 प्रतिशत तथा हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा का औसत परिणाम 72.45 प्रतिशत रहा।

  • हाई स्कूल में कुल 14,558 परीक्षार्थियों में से 10,261 उत्तीर्ण हुए।
    • प्रथम श्रेणी: 5,220 (बालक: 1,768, बालिका: 3,452)
    • द्वितीय श्रेणी: 4,843 (बालक: 2,284, बालिका: 2,559)
    • तृतीय श्रेणी: 398 (बालक: 262, बालिका: 136)
  • हायर सेकेंडरी में कुल 10,264 परीक्षार्थियों में से 7,432 उत्तीर्ण हुए।
    • प्रथम श्रेणी: 3,448 (बालक: 1,176, बालिका: 2,272)
    • द्वितीय श्रेणी: 3,786 (बालक: 1,652, बालिका: 2,134)
    • तृतीय श्रेणी: 198 (बालक: 147, बालिका: 51)

राज्यस्तरीय रैंकिंग में हाई स्कूल परीक्षा में जिले का स्थान 25वां और हायर सेकेंडरी परीक्षा में 29वां रहा।

कार्यक्रम में शिक्षकों और अभिभावकों ने भी भाग लिया और छात्रों को बधाई दी। इस अवसर पर एक सकारात्मक शैक्षणिक वातावरण देखने को मिला, जिसमें विद्यार्थियों की उपलब्धियों को पूरे जिले ने सराहा।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!