सियालकोट में फिर गूंजे सायरन, एयर स्ट्राइक की आशंका से दहशत में पाकिस्तान
नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // पाकिस्तान के सियालकोट और पीओके में बुधवार तड़के भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा की गई सटीक मिसाइल कार्रवाई के बाद सोशल मीडिया पर “ऑपरेशन सिंदूर 2.0” को लेकर चर्चा तेज हो गई है। वायरल वीडियो और तस्वीरों में दावा किया जा रहा है कि सियालकोट में सायरन की आवाजें गूंज रही हैं और स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी जा रही है। इससे आम जनता में भय और दहशत का माहौल है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय बलों ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के नौ ठिकानों को निशाना बनाया। यह हमले मुरीदके, बहावलपुर सहित संवेदनशील इलाकों में किए गए। सूत्रों का दावा है कि जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मौलाना मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य और उसके चार करीबी सहयोगी इस कार्रवाई में मारे गए हैं।
वहीं, कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स इन वायरल तस्वीरों और वीडियो को गाजा का बताकर भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं। हालांकि देर रात X (पूर्व ट्विटर) पर सियालकोट में हमले को लेकर व्यापक चर्चा देखी गई।
यह कार्रवाई हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई मानी जा रही है। जम्मू-कश्मीर और पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी असामान्य गतिविधियों की खबरें मिल रही हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि “ऑपरेशन सिंदूर” का दूसरा चरण शुरू हो चुका है।
हालांकि, इन वायरल वीडियो और दावों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर चल रही अटकलों को लेकर सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है।



