मध्यप्रदेश में नए मुख्यमंत्री का आदेश…. मटन वा मछली दुकानदार रहें कायदे में , नियमो के दायरे में करे काम , अन्यथा प्रशासन का चलेगा कानूनी डंडा !
धार//झाबुआ//(शिखर दर्शन) मध्य प्रदेश ie नव नियुक्त सी एम मोहन यादव ने खुले में मांस मटन की बिक्री पर रोक लगाने के लिए सभी जिला कलेक्टर को आदेशदिया है ।इसी आदेश का पालन करते हुए झाबुआ जिले के मेघनगर एसडीएम श्री मुकेश सोनी avm पुलिस प्रशासन ने खुले में मांस बिक्री पर रोक लगाने के सर्व धर्म गुरुओं की बैठक बुलाई । इस बैठक के सर्व धर्म गुरुओं एवम व्यापारियों को सरकार के नियम के तहत दुकानदारी करने के निर्देश दिए गए । इधर धार जिले में भी नगर निगम की टीम वा पुलिस ने मांस व्यापारियों को सरकार के नियमो के तहत चलने की हिदायत दी । निगम प्रशासन ने एक दल गठित किया यह दल आज मुरादपूरा, कसैवाड़ा, खटीक मोहल्ला, गंजी खाना और पुरानी नगर पालिका के बाहर मांस विक्रय करने वालो को समझाइश दी । कहा की यदि किसी दुकानदार के पास लाइसेंस है तो बाहर चिपकाए और नही है तो तुरंत बनवाए तथा मांस जो विक्रय के लिए है उसे एल्यूमिनियम के फ्रेम में वा काले परदे में रखे ।