ऑपरेशन सिंदूर: एयर स्ट्राइक के जश्न में थिरके वकील, मुस्लिम समाज ने लहराया तिरंगा, दतिया के जांबाज़ जवान के लिए हवन-भंडारा
ऑपरेशन सिंदूर पर मध्यप्रदेश में उमड़ा देशभक्ति का सैलाब, हर जिले में अनोखे अंदाज़ में मनाया गया विजय उत्सव

भोपाल (शिखर दर्शन) // पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय वायुसेना द्वारा की गई निर्णायक एयर स्ट्राइक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर पूरे मध्यप्रदेश में जबरदस्त उत्साह और गर्व का माहौल देखने को मिला। प्रदेश के विभिन्न जिलों में लोगों ने अपनी-अपनी परंपराओं और श्रद्धा के अनुसार इस कार्रवाई का जश्न मनाया। कहीं मिठाइयां बांटी गईं, कहीं हवन-पूजन हुआ, तो कहीं ढोल की थाप पर थिरकते हुए लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए। पूरा प्रदेश देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।
ग्वालियर में मुस्लिम समुदाय ने लहराया तिरंगा, की कार्रवाई की सराहना

ग्वालियर के महाराज बाड़ा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। साथ ही उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लगातार कार्रवाई की मांग करते हुए सरकार के साहसिक कदम का समर्थन किया। यह दृश्य गंगा-जमुनी तहज़ीब और एकजुट भारत की मिसाल पेश कर गया।
इंदौर में साधु-संतों ने मनाया विजय पर्व

इंदौर के रीगल चौराहे पर संत समाज के सैकड़ों सदस्य तिरंगा लेकर इकट्ठा हुए। भारत माता के जयघोष के साथ संतों ने मिठाइयां बांटी और उत्सव मनाया। महामंडलेश्वर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्रवाई हर भारतीय के आत्मसम्मान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि देश की सुरक्षा और एकता के लिए ऐसे साहसिक कदम जरूरी हैं।
भोपाल में छात्राओं से लेकर वकीलों तक में दिखा उत्साह
भोपाल में सरोजिनी नायडू कॉलेज की छात्राओं ने ढोल की थाप पर नाचते हुए मिठाइयां बांटी। वहीं कोर्ट परिसर में वकीलों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। ढोल-नगाड़ों पर थिरकते अधिवक्ताओं ने कहा कि इस कार्रवाई से देश का सिर गर्व से ऊंचा हुआ है।
जबलपुर में आतिशबाज़ी से गूंजा भारत माता चौक
जबलपुर में हिंदू संगठन और युवाओं ने आतिशबाजी कर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की सफलता का जश्न मनाया। भारत माता चौक पर भारत माता की तस्वीर लेकर ‘भारत जिंदाबाद’ और ‘वंदे मातरम’ के नारों के साथ युवा तिरंगा लहराते नजर आए। लोगों ने कहा कि जिन बहनों का सिंदूर उजड़ा, उन्हें यह सबसे सटीक और सम्मानजनक जवाब है।
दतिया में परशुराम हनुमान मंदिर में हवन और भंडारा, जवान घायल होने की भी खबर

दतिया के परशुराम हनुमान मंदिर में महाराजा गोविंद देव सिंह के नेतृत्व में हवन-पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया। सैकड़ों श्रद्धालु इस आयोजन में शामिल हुए और देश की सुरक्षा के लिए प्रार्थना की। गोविंद देव सिंह ने कहा कि यह परंपरा 1962 के भारत-चीन युद्ध से चली आ रही है।
इसी बीच दतिया के जनौरी गांव के बीएसएफ जवान रविंद्र राजा परमार पुंछ बॉर्डर पर गोली लगने से घायल हो गए। उनका इलाज सेना के अस्पताल में चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं।
देवास और उज्जैन में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया उत्सव
देवास में भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर सेना के पराक्रम का स्वागत किया। जिलाध्यक्ष रायसिंह सेंधव ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की सराहना की और कहा कि आतंकवादियों को मिट्टी में मिला दिया गया है।
वहीं उज्जैन में सांसद अनिल फिरोजिया के कार्यालय पर महिला मोर्चा और खिलाड़ियों ने ढोल-नगाड़ों पर नृत्य किया और ‘भारत माता की जय’ के साथ ‘पाकिस्तान सुन ले, हिंदुस्तान है तेरा बाप’ जैसे तीखे नारे भी लगाए। सांसद ने कहा कि ये मोदी का भारत है, जो हर चुनौती का जवाब देना जानता है।
रोशनपुरा चौराहे पर बीजेपी का प्रदर्शन, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे
भोपाल के रोशनपुरा चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने ढोल के साथ नाचते हुए पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए। युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया। तिरंगा हाथ में लिए कार्यकर्ता ‘भारत माता की जय’ के नारों के साथ देश के शौर्य का उत्सव मनाते रहे।
हर कोना गूंजा देशभक्ति से, हर दिल में गौरव
‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने न सिर्फ पाकिस्तान को करारा जवाब दिया, बल्कि देश के भीतर एकजुटता, गर्व और आत्मबल का संचार कर दिया। मध्यप्रदेश के गांव-शहर, मंदिर-मस्जिद, कॉलेज-कोर्ट, हर जगह से एक ही आवाज गूंजी – “भारत माता की जय!”



