सड़क हादसे में घायलों को मदद करने वालों को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित , लोगो से हमेशा सड़क दुर्घटना के दौरान हताहत को मदद करने की किए अपील !
बिलासपुर(शिखर दर्शन) //देश में प्रति वर्ष लगभग डेढ़ लाख लोगो की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाती है । जिनमे अधिकांश मौतें घायलों को समय पर इलाज एवम् चिकित्सा सुविधा के अभाव में होती है।यदि हम और हमारा समाज ऐसे विकट समय में राह चलते तामसबीन ना बन कर हताहत हुए व्यक्ति की मदद करे और यदि हो सके तो उसको हर संभव उचित एवम् आवश्यक चिकत्सा प्रक्रिया तक पहुंचा सके तो निश्चित रूप से उसकी जान बचाई जा सकती है। कुल मिला कर देखा जाए तो हमारे भारत देश में अधिकांश लोग सड़क दुर्घटना में समय पर इलाज नहीं मिलने के कारण मौत के मुंह में समा जाते है । इस स्थिति का संज्ञान लेते हुए उच्चतम न्यायालय ने सड़क दुर्घटना में घायलों को त्वरित चिकित्सा उपलप्ध करने वाले व्यक्ति को “गुड सेमिरिटर्न” यानी “एक नेक इंसान” की संज्ञा देते हुए इन्हें प्रोत्साहित एवम् पुरस्कृत करने कहा । इसी तारतम्मय में आज बिलासपुर जिले के सात लोगो को ” एक नेक इंसान” पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने प्रशस्तिपत्र एवम् उपहार दे कर सम्मानित किया। सम्मानित किए गए लोगो में थाना सीपत के दीपक पांडे हैं जिन्होंने होली के दिन दोपहिया वाहन से गिरने वाले एक व्यक्ति को स्वयं 108 के मध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया । इसी प्रकार आरती कश्यप ने फरहदा चौक के पास ट्रक से एक शिक्षिका के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से घायल महिला को खून से लतपथ हालत में पहले सिम्स फिर गंभीर स्तिथि को देखते हुए अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया , जिसके कारण उस महिला की जान बच सकी । ईश्वर यादव ने चाकरभाटा बस्ती के पास घायल मोटर साइकल चालक को 112 बुला कर अस्पताल भेजा । पायल लाठ ने एक सड़क दुर्घटना में घायल वृद्ध को अपने कार में लेटा कर अस्पताल पहुंचाया और भर्ती करा कर साहस का परिचय दिया ।शैल सिदार ने ग्राम रालिया थाना सीपत अंतर्गत ट्रेक्टर से मोटरसाइकल के दुर्घटना होने से घायल को अस्पताल पहुंचाया ।इसी प्रकार मयंक त्रिवेदी ने चकरभाटा अंतर्गत ग्राम सेवार तालाब के पास हुए मोटरसाइकल दुर्घटना में घायल को 112 के जरिए अस्पताल पहुंचाया । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा की सड़क दुर्घटना में घायलों की मदद करने वालो को सम्मान एवम् पुरस्कृत करने से आम लोग भी प्रेरणा लेंगे ऐसे हमारी उम्मीद है पुलिस अधीक्षक ने उच्चतम न्यायालय के द्वारा घायलों को मदद करने वालो को पुरस्कृत एवम् सम्मानित करने कहे जाने की सराहना की ।कार्यक्रम में यातायात डी एस पी श्री संजय साहू , सब इंस्पेक्टर उमाशंकर पांडे ,आरक्षक भुवनेश्वर वा रोशन उपस्थित थे ।