ऑपरेशन सिंदूर: मसूद अजहर का परिवार खत्म, मसूद अजहर ने कहा कि ” काश मैं भी मर जाता ” ! कैबिनेट बैठक में पीएम मोदी ने साझा की सेना की सफलता; सर्वदलीय बैठक बुलाई गई

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) //
पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सेना की कार्रवाई की जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि भारतीय सेना ने पूरी तैयारी के साथ और बिना किसी गलती के यह ऑपरेशन अंजाम दिया है। मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने पीएम मोदी के नेतृत्व पर विश्वास जताया और सेना की वीरता को सलाम किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय सेना की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्रवाई आतंक के खिलाफ भारत की अडिग नीति का उदाहरण है। इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश सेना के साथ खड़ा है।
इस बीच ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान के अंदर हड़कंप मचा हुआ है। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत ने आतंकी मसूद अजहर के घर को निशाना बनाया, जिसमें उसके परिवार के 10 सदस्य मारे गए। खुद मसूद अजहर ने एक बयान जारी कर यह स्वीकार किया कि उसके भाई, बहन सहित पूरे परिवार की मौत हो चुकी है। भावुक होते हुए उसने यह तक कहा कि “काश मैं भी मर जाता।”
इस अहम घटनाक्रम के बाद भारत में राजनीतिक गतिविधियां भी तेज हो गई हैं।
कांग्रेस ने आज दोपहर 3 बजे कांग्रेस कार्यसमिति (CWC) की आपात बैठक बुलाई है। वहीं केंद्र सरकार ने कल सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाने का फैसला लिया है, जिसमें रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू मौजूद रहेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी ने इसी बीच वैश्विक अंतरिक्ष अन्वेषण सम्मेलन को भी संबोधित किया, जिसमें उन्होंने भारत के मजबूत हो रहे अंतरिक्ष कार्यक्रम और वैज्ञानिक क्षमताओं को दुनिया के सामने रखा।



