ड्यूटी के दौरान नायब तहसीलदार पर जानलेवा हमला, पत्थर और लात-घूंसों से पीटा , जान बचाने के लिए भागना पड़ा, बोले– हाथ जोड़ता रहा, कोई नहीं बचाने आया

रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव में सीमांकन नोटिस को लेकर फैला विवाद, चार हमलावर हिरासत में
सीधी (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश के सीधी जिले में ड्यूटी के दौरान एक नायब तहसीलदार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव में ग्रामीणों ने नायब तहसीलदार जे.पी. पांडे पर लात-घूंसों और पत्थर से हमला कर दिया। इस हमले में तहसीलदार के सिर और पैर में चोटें आईं, जिनका प्राथमिक उपचार स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया है।
घटना उस समय हुई जब पटेहरा गांव में एक सीमांकन से जुड़ा नोटिस देने तहसील कार्यालय का कर्मचारी कोटवार गया था। नोटिस को लेकर गांव में विवाद की स्थिति बन गई। जैसे ही नायब तहसीलदार जे.पी. पांडे मौके पर पहुंचे, ग्रामीणों का गुस्सा उन पर फूट पड़ा और चार लोगों ने उन पर हमला कर दिया।
नायब तहसीलदार ने बताया, “मैं समझाने की कोशिश कर रहा था, हाथ-पांव जोड़ रहा था, लेकिन उन्होंने दौड़ा-दौड़ाकर मारा। लात, घूंसे और पत्थर तक मारे। आरोपियों में राजेंद्र, जे.पी. लोनिया, दिलीप लोनिया और सनत शामिल हैं। कोई बचाने नहीं आया। जब मैं भागा तो मोटरसाइकिल से पीछा कर दोबारा मारपीट की गई।”
रामपुर नैकिन थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने बताया कि सीमांकन से जुड़ा नोटिस देने के दौरान हुए विवाद के बाद यह घटना घटी। घायल नायब तहसीलदार को इलाज के लिए तत्काल स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। पुलिस ने घटना में शामिल चार संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है और संबंधित धाराओं में अपराध दर्ज किया जा रहा है।



