IPL 2025: टॉप पर पहुंचने की होड़ में भिड़ीं MI और GT, गुजरात ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, देखें प्लेइंग इलेवन और वानखेड़े की पिच रिपोर्ट

मुंबई (शिखर दर्शन) // आईपीएल 2025 के 56वें मुकाबले में आज मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस की टीमें वानखेड़े स्टेडियम में आमने-सामने हैं। गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। प्लेइंग इलेवन में उन्होंने एक बदलाव करते हुए अरशद खान को मौका दिया है, जबकि मुंबई इंडियंस की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इस मुकाबले की खास बात यह है कि दोनों ही टीमें पॉइंट्स टेबल में बराबरी पर हैं। मुंबई ने 11 में से 7 मुकाबले जीतकर 14 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है, वहीं गुजरात ने 10 में से 7 मैच जीतकर 14 अंकों के साथ चौथा स्थान पाया है। ऐसे में आज की विजेता टीम सीधे टेबल टॉपर बन जाएगी।
हेड-टू-हेड में GT को बढ़त
आईपीएल इतिहास में अब तक MI और GT के बीच कुल 6 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से 4 में गुजरात टाइटंस को जीत मिली है, जबकि मुंबई केवल 2 मैच जीत पाई है। सीजन की पिछली भिड़ंत में GT ने MI को 26 रन से हराया था। आज के मैच में मुंबई पिछली हार का बदला लेने के इरादे से उतरी है।
वानखेड़े की पिच रिपोर्ट
वानखेड़े स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाजों की मददगार रही है। यहां लाल मिट्टी की वजह से उछाल अच्छा मिलता है, जिससे तेज गेंदबाजों को सीमित मदद मिलती है और स्पिनरों को भी मेहनत करनी पड़ती है। टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला अक्सर सही साबित होता है। अब तक इस मैदान पर 121 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिनमें बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 65 मैच जीते हैं।

वानखेड़े में टीमों का प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस ने इस मैदान पर कुल 90 मैच खेले हैं, जिनमें से 55 में जीत दर्ज की है। वहीं गुजरात टाइटंस ने यहां अब तक 5 मैच खेले हैं, जिनमें 3 में जीत और 2 में हार मिली है। यह आंकड़े दर्शाते हैं कि वानखेड़े पर मुंबई का रिकॉर्ड मजबूत रहा है।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस (MI):
रयान रिकेलटन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह
इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: कर्ण शर्मा, राज बावा, रॉबिन मिंज, रीस टॉपले, अश्वनी कुमार

गुजरात टाइटंस (GT):
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर. साई किशोर, अरशद खान, गेराल्ड कोएत्ज़ी, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा
इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट: वाशिंगटन सुंदर, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, दासुन शनाका, शेरफेन रदरफोर्ड
कहां देखें लाइव मैच?

मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच यह रोमांचक मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दर्शक इसे JioCinema ऐप पर मुफ्त में ऑनलाइन देख सकते हैं। टीवी पर मैच का सीधा प्रसारण Star Sports नेटवर्क पर किया जा रहा है।