बिलासपुर संभाग
स्पंज आयरन प्लांट में फर्नेस ब्लास्ट, मजदूर की मौके पर दर्दनाक मौत
रायगढ़ (शिखर दर्शन) //
रायगढ़-जशपुर मार्ग पर स्थित पूंजीपथरा क्षेत्र के शिवा उद्योग में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। फैक्ट्री में काम के दौरान अचानक फर्नेस ब्लास्ट हो गया, जिससे झारखंड निवासी मजदूर उपेंद्र भारती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा सुबह कार्य समय के दौरान हुआ, जब उपेंद्र भारती प्लांट में काम कर रहा था। ब्लास्ट इतना तेज था कि वह गंभीर रूप से झुलस गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पूंजीपथरा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हादसे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। वहीं, प्लांट में काम करने वाले अन्य मजदूरों में भी इस घटना के बाद डर का माहौल है।



