मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के लिए बाबा महाकाल में विशेष पूजा अर्चना की गई

उज्जैन (शिखरदर्शन)मोहन यादव अब मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बन गए 13 दिसंबर को वह भोपाल के लाल परेड मैदान से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे । बाबा महाकाल की नगरी से आने वाले मोहन यादव अब प्रदेश की सत्ता संभालेंगे मोहन यादव को बाबा महाकाल का आशीर्वाद मिला है ।भोपाल आने से पहले उन्होंने बाबा के दरबार में माथा देखा था और फिर भोपाल में आयोजित विधायक दल की बैठक में शामिल होने निकल पड़े थे । ऐसे में अब कहां जा रहा है की बाबा महाकाल मोहन यादव को मात्र 24 घंटे के अंदर ही अपना आशीर्वाद दे चुके है। वहीं अब मोहन यादव के मुख्यमंत्री बनने पर पूरे उज्जैन में हर्षोउल्लास का माहौल है । मंदिर के पुजारी ने मंदिर में सुबह बाबा भोलेनाथ की भस्म आरती में मोहन यादव के नए मुख्यमंत्री बनने के लिए विशेष पूजा अर्चना की और प्रदेश की प्रगति के लिए प्रार्थना के साथ-साथ मोहन यादव की लंबी आयु के लिए बाबा से प्रार्थना की ।
