रायपुर से जगदलपुर जा रही बस में लगी आग , यात्रियों ने कूद कर बचाई जान दो महिला समेत चार झुलसे !
कोंडागांव (शिखर दर्शन)//केशकाल राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 में एक बड़ा हादसा हो गया । एक चलती हुई यात्री बस में अचानक आग लग गई जिससे बस के अंदर यात्रियों में अपराध तकरीर मच गई । चलती बस में ही यात्रियों ने अपनी जान बचाने के लिए कूदना शुरू कर दिया । वही आग की चपेट में आने से दो महिला व दो पुरुष गंभीर रूप से झुलस गए । घायलों को इलाज के लिए पास ही के अस्पताल में भर्ती कराया गया है । घटना की सूचना मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई । पर उससे पहले सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल गए थे बस दो महिला और दो पुरुष ही आग लगने के कारण झुलस गए थे । जानकारी के अनुसार बस रायपुर से जगदलपुर जा रही थी तभी अचानक रात्रि 3:00 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 30 में चलती बस में अचानक आग लग गई जिससे यात्रियों में दहशत का माहौल बन गया सभी यात्री अपनी-अपनी जान बचाने के लिए चलती बस से कूदने का प्रयास करने लगे तभी अचानक ड्राइवर ने किसी तरह बस को रोका तब यात्री आनन फानन में बस से बाहर कूद कर निकले बस में आग इतनी जबरदस्त लगी थी कि देखते ही देखते पूरी की पूरी बस जलकर राख में तब्दील हो गई मौके पर पहुंची पुलिस बचाओ और राहत कार्य में लगी हुई है।घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है फिलहाल यात्रियों में अभी दहशत का माहौल है।