साढ़े चार किलो चरस के साथ तस्कर गिरिफ्त्तार

बागपात (शिखरदर्शन)उत्तर प्रदेश के बागपात जिले में एंटीनारकोटिक्स टास्क फोर्स की मेरठ यूनिट और रमाला पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में चरस की तस्करी करने वाले तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है । और उनके पास से करीब साढ़े चार किलो चरस जप्त किया साथ ही आरोपी अरविंद कपिल और शिवकुमार को हिरासत लिया है । आरोपीगण क्रमशः मुज्जाफरनगर और बागपात के रहने वाले है पुलिस अधिकारी युवराज ने बताया की उन्हे आरोपियों के बारे में नशे की खरीद फरोख्त करने की सूचना मिली थी की रमाला थानांतर्गत टांडा रोड के पास आरोपीगण नशे की खरीद फरोख्त कर बागपात मुजफ्फरनगर और गौतम बुद्ध नगर तथा शामली में महंगे दामों में बेच रहे हैं ।और आर्थिक लाभ कमा रहे हैं सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई की और आरोपी गणों से करीब साढे चार किलो चरस जप्त की गई साथ ही साथ एक अर्टिगा कर भी जप्त की गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों से जप्त चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में साढे चार लाख रुपए के करीब आंकी गई है।