रायपुर संभाग
सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकल चालक की मौत , नेशनल हाईवे 130 की घटना
गरियाबंद(शिखरदर्शन) निर्माणाधीन सड़क पर एक बाइक सवार दुर्घटना का शिकार हो गया ओर मौके पर ही उसकी मौत हो गई घटना नेशनल हाइवे क्रमक 130 की है रात करीब 8:30 बजे एक युवक अपने बाइक से सफर कर रहा था जहा सड़क में अत्यधिक फिसलन होने की वजह से गिर कर सिर में चोट लगने के कारण उसकी मृत्यु हो गई । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना की वजह सड़क का निर्माणाधी होना बताया जा रहा है । इधर दुर्घता का शिकार हुए और मौत के मुंह में चले गए युवक की पहचान होना बाकी है गाड़ी नंबर से पुलिस पता लगाने में लगी हुई है । और शव को आवश्यक करवाही के पश्चात परिजनों को सौंप दिया जायेगा ।



