छात्रावास में आग लगने से 14 छात्रों की मौत , 18 छात्र घायल , इराक विश्वविद्यालय का मामला !
इराक की एक यूनिवर्सिटी के छात्रावास में आग लगने से 14 छात्रों के मौत हो गई वही 18 छात्र घायल हो गए है । हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है । स्थानीय स्वस्थ्य विभाग के प्रमुख के अनुसार यह हादसा एरबिल के सोरेन शहर का है स्थानीय मीडिया के मुताबिक काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है ।मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आग रात करीब 8:15 बजे सोरेन शहर में विश्वविद्यालय के छात्रावास में लगी । इस छात्रावास में काफी छात्र रहते है आग लगते ही हड़कंप मच गया जब तक छात्र बाहर निकल पाते आग काफी बढ़ गई और कई छात्र आग की चपेट में आ गए । जिसके कारण 14 छात्र आग की चपेट में आने से जल कर उनकी मौत हो गई जबिकी 18 छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए । हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है मामले की जांच चल रही है उधर स्तिथि को देखते हुए सभी गंभीर छात्रों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है इस हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया है विश्वविद्यालय के सभी छात्र एवम् प्राध्यापक सदमे में है ।



