महाकाल के दरबार में पहुंचीं ‘TMKOC’ फेम मोनिका भदौरिया, भस्म आरती में हुई शामिल , नंदी हॉल में बैठकर किया बाबा का ध्यान

उज्जैन ( शिखर दर्शन ) // विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज भक्ति और ग्लैमर का अद्भुत संगम देखने को मिला। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम अभिनेत्री मोनिका भदौरिया ने सोमवार सुबह बाबा महाकाल के दर्शन किए और महाकाल की भस्म आरती में शामिल हुईं।
मोनिका भदौरिया ने मंदिर परिसर में स्थित नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल का ध्यान लगाया और पूजा अर्चना कर भोले बाबा से आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर अभिनेत्री पारंपरिक साड़ी में नजर आईं और भस्म आरती के दौरान भगवान शिव की आराधना में लीन हो गईं।
मीडिया से बातचीत करते हुए मोनिका ने कहा कि वे कई बार बाबा महाकाल के दर्शन करने आई हैं, लेकिन आज पहली बार भस्म आरती में शामिल होने का सौभाग्य उन्हें प्राप्त हुआ। भस्म आरती का नजारा देखकर उन्हें बेहद अच्छा लगा।
महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष ने भगवान महाकाल का पूजन करवाया और मोनिका को आशीर्वाद दिया। मोनिका भदौरिया, जो टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बावरी का किरदार निभाती हैं, उन्हें दर्शक बहुत पसंद करते हैं।
भस्म आरती में शामिल होकर भगवान का लिया आशीर्वाद, कहा- यहां की पॉजिटिविटी अलग ही है।