शादी का झांसा दे कर नाबालिक कन्या का किया दैहिक शोषण ,घर से ले गया था भागा कर , पुलिस ने नाबालिग कन्या को किया बरामद आरोपी को किया गिरिफ्तार !
जांजगीर चांपा //जिले के नैला चौकी क्षेत्र की एक नाबालिक 6 दिसंबर को लापता हो गई थी जिनके परिजनों ने उसे किसी व्यक्ति के द्वारा बला फैसला कर भाग ले जाने के शक के आधार पर रिपोर्ट लिखवाई थी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस नाबालिक कन्या की तलाश में जुट गई थी मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि नाबालिक बालिका शशांक टंडन उम्र 19 वर्ष निवासी घोरबंधा ग्राम पंचायत खामी थाना लोरमी जिला मुंगेली के पास है । जहा पुलिस ने घेराबंदी कर के नाबालिग को बरामद किया वही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया नाबालिग ने बताया शादी का झांसा दे कर युवक अपने साथ ले गया था और दुष्कर्म किया मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर हिरासत में भेज दिया है पूरी करवाही में उप निरीक्षक चौकी प्रभारी नैला,प्रधान आरक्षक रुद्र नारायण कश्यप, महिला प्रधान आरक्षक राजकुमारी खूंटे, आरक्षक राजेश कश्यप एवम् नैला चौकी स्टाफ की अहम भूमिका थी ।



