तालाब में नहाते समय दो सगी बहनें डूबीं, एक की मौत, दूसरी ICU में भर्ती

बिलासपुर (शिखर दर्शन) // न्यायधानी बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां खेलते-खेलते तालाब पहुंची दो मासूम सगी बहनें नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गईं। हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि दूसरी की हालत गंभीर है और वह सिम्स अस्पताल के आईसीयू में भर्ती है।
जानकारी के अनुसार, तिफरा निवासी विकास साहू रोज की तरह फेरी का काम करने के लिए घर से बाहर गया था। घर पर उसकी पत्नी अपने दो बेटियों—अनोखा साहू और बबीता साहू के साथ थी। घरेलू कामकाज में व्यस्त मां को भनक तक नहीं लगी और इसी दौरान दोनों बच्चियां खेलते-खेलते पास के बछेरा तालाब तक पहुंच गईं। वहां वे नहाने लगीं और इसी दौरान गहराई में चली गईं।
तालाब में डूबती बच्चियों को देख आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें बाहर निकाला और दोनों को गंभीर हालत में सिम्स अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने बबीता साहू को मृत घोषित कर दिया, जबकि अनोखा की हालत नाजुक बनी हुई है और वह आईसीयू में जीवन के लिए संघर्ष कर रही है।
इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है। स्थानीय लोगों ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है और तालाब के आसपास सुरक्षात्मक उपाय करने की मांग की है।