बीजापुर में नक्सलियों की कायराना हरकत: रोड निर्माण के दौरान CAF जवान मनोज पुजारी शहीद

बीजापुर (शिखर दर्शन) //
बस्तर क्षेत्र में नक्सलियों की एक बार फिर कायराना हरकत सामने आई है। बीजापुर जिले के तोयनार-फरसेगढ़ मार्ग पर निर्माण कार्य में तैनात CAF (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) के जवान की प्रेशर आईईडी विस्फोट में शहादत हो गई। यह दर्दनाक घटना फरसेगढ़ से लगभग 4 किलोमीटर दूर स्टाल मोरमेड के जंगलों में हुई।
शहीद जवान की पहचान 26 वर्षीय मनोज पुजारी के रूप में हुई है, जो सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा ड्यूटी में तैनात था। ड्यूटी के दौरान वह नक्सलियों द्वारा बिछाए गए प्रेशर आईईडी की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही शहादत हो गई।
घटना के बाद से इलाके में सुरक्षा बलों ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है। बस्तर के बीहड़ क्षेत्रों में विकास कार्यों को बाधित करने के लिए नक्सली लगातार इस तरह की कायराना हरकतों को अंजाम दे रहे हैं। सुरक्षा बलों की सतर्कता के बावजूद नक्सली इस बार एक जवान को निशाना बनाने में सफल हो गए।
शहीद मनोज पुजारी की शहादत ने एक बार फिर यह साफ कर दिया है कि बस्तर में सड़क जैसे बुनियादी विकास कार्यों को भी नक्सली हिंसा से गुजरना पड़ रहा है। जवानों की बहादुरी और बलिदान ही इन दुर्गम इलाकों में विकास की राह को आगे बढ़ा रही है।