शादी से नाखुश युवती ने प्रेमी संग रची मंगेतर के अपहरण की साजिश, मौका पाकर युवक चंगुल से भागा, नागपुर से तीन आरोपी गिरफ्तार

मंगेतर से शादी नहीं करना चाहती थी युवती, प्रेमी संग रची साजिश — नागपुर से गिरफ्तार हुए आरोपी
मंगेतर से शादी नहीं करना चाहती थी युवती, प्रेमी संग रची साजिश — नागपुर से गिरफ्तार हुए आरोपी
दुर्ग (शिखर दर्शन) // जिले के जामुल थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही मंगेतर के अपहरण की साजिश रच डाली। हालांकि मंगेतर समय रहते अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बच निकला। पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए युवती सहित तीन आरोपियों को महाराष्ट्र के नागपुर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ऐसे रची गई थी साजिश, मौके से भाग निकला मंगेतर
घटना 18 अप्रैल की रात की है। टोकेश साहू नामक युवक अपने दोस्त भूपेंद्र यादव के साथ मोटरसाइकिल से भिलाई से जामुल की ओर जा रहा था। जैसे ही वे बोगदा पुलिया के पास पहुंचे, तभी एक क्रेटा कार में सवार 3-4 युवक उनकी बाइक के पास आकर रुके और टोकेश को गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे। इसके बाद वे जबरन टोकेश को कार में बैठाकर बेमेतरा की ओर रवाना हो गए।
बेमेतरा पहुंचने पर टोकेश किसी तरह अपहरणकर्ताओं के चंगुल से भाग निकला और वापस आकर अपने दोस्त भूपेंद्र के साथ जामुल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
प्रेमी के साथ मिलकर भेजे फोटो और बायोडाटा
जांच में सामने आया कि अपहरण की साजिश हेमकुमारी साहू उर्फ हेमा नामक युवती ने रची थी, जिसकी शादी टोकेश साहू से तय हुई थी। हेमा इस रिश्ते से खुश नहीं थी, क्योंकि वह दुर्गेश साहू नामक युवक से प्रेम करती थी। उसने अपने मंगेतर टोकेश का फोटो और बायोडाटा दुर्गेश को भेज दिया।
इसके बाद दुर्गेश ने अपने साथी अमित वर्मा उर्फ राजा और बंटी के साथ नागपुर से क्रेटा कार में जामुल आकर अपहरण की घटना को अंजाम दिया।
नागपुर से पकड़े गए आरोपी, एक अब भी फरार
जामुल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की और सुरागों के आधार पर मुख्य आरोपी दुर्गेश साहू, हेमकुमारी साहू और अमित वर्मा उर्फ राजा को नागपुर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इस साजिश में शामिल चौथा आरोपी बंटी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।
पुलिस का निष्कर्ष: प्रेम प्रसंग में रची गई थी अपहरण की साजिश
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह पूरा मामला प्रेम संबंधों से जुड़ा है, जिसमें युवती ने मंगनी के बाद अपने प्रेमी के साथ मिलकर मंगेतर के अपहरण की योजना बनाई थी। फिलहाल मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और चौथे आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है।