दो दिन से पानी को तरसे लोग, फायर ब्रिगेड बना प्यास बुझाने का सहारा
पंडरिया में जल संकट गहराया: दो दिन से बंद जल आपूर्ति, फायर ब्रिगेड बना लोगों की प्यास बुझाने का सहारा
कवर्धा (शिखर दर्शन) // पंडरिया नगर पालिका क्षेत्र में पिछले दो दिनों से जल आपूर्ति पूरी तरह ठप पड़ी है, जिससे स्थानीय निवासियों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। गर्मी के प्रकोप के बीच पानी की भारी किल्लत ने लोगों को बुनियादी जरूरतों के लिए भी मोहताज कर दिया है। खाना बनाना, स्नान करना और पीने का पानी जुटाना तक मुश्किल हो गया है।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल राहत पहुंचाने के लिए फायर ब्रिगेड और वॉटर टैंकरों की मदद ली है। नगर के जिन वार्डों में जनसंख्या ज्यादा है, वहां दमकल वाहन भेजे जा रहे हैं ताकि लोगों को राहत मिल सके और वे आने वाले दिनों के लिए पानी जमा कर सकें।
प्रशासन की ओर से बताया गया है कि जल आपूर्ति व्यवस्था को जल्द से जल्द बहाल करने के प्रयास किए जा रहे हैं। तकनीकी टीम को मौके पर भेजा गया है और मरम्मत कार्य युद्धस्तर पर जारी है।
स्थानीय निवासियों ने प्रशासन की तत्परता की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि जल्द ही नियमित पानी सप्लाई बहाल हो जाएगी। जब तक जल संकट समाप्त नहीं होता, तब तक दमकल और वॉटर टैंकर के जरिए जल वितरण जारी रहेगा।