जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती का तीन दिवसीय छिंदवाड़ा प्रवास, कमलनाथ परिवार ने किया आत्मीय स्वागत
छिंदवाड़ा (शिखर दर्शन) // द्वारका-शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज तीन दिवसीय प्रवास पर रविवार को छिंदवाड़ा पहुंचे। इस शुभ अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के शिकारपुर स्थित निवास कमलकुंज में उनका आत्मीय स्वागत किया गया। कमलनाथ के पुत्र एवं छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने परिवार सहित महाराज श्री की पादुका पूजन कर उनका स्वागत और आशीर्वाद प्राप्त किया।
स्वागत समारोह में नकुलनाथ ने शंकराचार्य जी को छिंदवाड़ा की जनता, अपने पिता कमलनाथ एवं अपने व्यक्तिगत रूप से आदरपूर्वक प्रणाम करते हुए कहा, “आपके पावन आगमन से न केवल हमारा घर, बल्कि पूरा छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र पवित्र हो गया है। यह हमारा सौभाग्य है कि हमें जगद्गुरू की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ।”
उन्होंने आगे निवेदन करते हुए कहा कि, “जिलेवासियों की ओर से मैंने विनती की है कि आप पुनः सिद्ध सिमरिया धाम में पधारें और हम सभी को आशीर्वाद प्रदान करें।”
इस पावन अवसर पर नगर के नागरिक, कमलनाथ समर्थक, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने संतश्री का आशीर्वाद लेकर स्वयं को धन्य महसूस किया।

छिंदवाड़ा में शंकराचार्य जी का प्रवास धार्मिक और सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करने वाला माना जा रहा है। उनके विचारों और उपदेशों से लोगों में अध्यात्म और सनातन मूल्यों के प्रति आस्था और विश्वास और भी गहरा हो गया है।