बहू की हत्या की गुत्थी सुलझी: जेठ ही निकला कातिल, जमीन पर पटक-पटक कर ली जान, जानें हत्या की वजह
बालोद (शिखर दर्शन) // छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी पुलिस ने मात्र छह दिनों में सुलझा ली है। ग्राम निपानी में 14 अप्रैल की सुबह रामबती साहू नामक महिला की संदेहास्पद परिस्थिति में मृत्यु की सूचना से पूरे गांव में सनसनी फैल गई थी। घर के भीतर खून से सना दृश्य देखकर पहले यह आशंका जताई जा रही थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया है। लेकिन जांच गहराई तो चौंकाने वाला सच सामने आया — महिला का हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसका जेठ विजय साहू निकला।

पुलिस के अनुसार, 13 अप्रैल की रात रामबती और विजय साहू के बीच चरित्र को लेकर विवाद हुआ था। आरोपी को शक था कि रामबती का गांव के ही किसी युवक के साथ अवैध संबंध है। बहस इतनी बढ़ गई कि गुस्से में आकर विजय ने रामबती को जमीन पर पटक-पटक कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।
हत्या के वक्त मृतका का पति रामेश्वर साहू गांव से बाहर एक लोक कला नाचा पार्टी में कार्यक्रम देने गया हुआ था। घटना की रात वह व्यस्तता के कारण फोन नहीं उठा सका। अगली सुबह जब उसे साथियों से जानकारी मिली कि उसके घर से कॉल आया था और कोई घटना हो गई है, तो वह घबराकर घर पहुंचा। वहां जो दृश्य देखा, उसने उसके होश उड़ा दिए।
पुलिस को 14 अप्रैल की सुबह सूचना मिली थी कि ग्राम निपानी में एक महिला की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई है और घर में खून फैला हुआ है। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हुआ, जिसके बाद पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित कर एफएसएल और डॉग स्क्वॉड को बुलाया और मर्ग कायम कर जांच शुरू की।
पूछताछ के दौरान आरोपी विजय साहू पहले पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा, लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद उसने जुर्म कबूल कर लिया। महज 6 दिनों के भीतर पुलिस ने अंधे कत्ल की इस गुत्थी को सुलझाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।