छत्तीसगढ़ के 15 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट: भीषण गर्मी के बीच राहत के आसार

रायपुर (शिखर दर्शन) //
छत्तीसगढ़ में भीषण गर्मी से झुलसते लोगों को राहत की उम्मीद जगी है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) रायपुर द्वारा आज शाम 3 बजे जारी चेतावनी के अनुसार, राज्य के कुल 15 जिलों में अगले कुछ घंटों के भीतर बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
येलो अलर्ट – हल्की तूफानी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने बताया कि आज दोपहर 3:00 बजे से अगले तीन घंटों के भीतर बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, जशपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भारतपुर, रायपुर, सूरजपुर और सरगुजा जिलों में हल्की तूफानी बारिश हो सकती है। साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
ऑरेंज अलर्ट – मध्यम तीव्रता की आंधी और बारिश
वहीं, बेमेतरा, बिलासपुर, दुर्ग, कबीरधाम, कोरबा और मुंगेली जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में शाम 5:30 बजे तक 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं और मध्यम तीव्रता की आंधी व बारिश की संभावना है।
क्या बरसेगी राहत की फुहार?
गर्मी से बेहाल आम जनजीवन को मौसम के इस बदलाव से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। हालांकि, तेज हवाओं और आंधी को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग ने कृषि, परिवहन और निर्माण कार्यों से जुड़े लोगों को विशेष सावधानी बरतने की हिदायत दी है।
(अधिक जानकारी और अगले अपडेट के लिए जुड़े रहें शिखर दर्शन के साथ।)