कुएं से मिला सब इंस्पेक्टर का शव , आत्महत्या या हत्या ? जांच में जुटी पुलिस
झाबुआ (शिखर दर्शन) // मध्यप्रदेश के झाबुआ जिले में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक सब इंस्पेक्टर का शव संदिग्ध अवस्था में गांव के एक कुएं में मिला। मृतक की पहचान बोरी थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नगीन कटारा के रूप में हुई है। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
घटना मेघनगर थाना क्षेत्र के सजेली सुगजी मोगजी गांव की है। सब इंस्पेक्टर नगीन कटारा मूलतः मेघनगर के ग्राम रंभापुर के निवासी थे और वर्तमान में झाबुआ जिले के बोरी थाने में पदस्थ थे। शव मिलने की खबर से पूरे पुलिस महकमे और इलाके में शोक और सनसनी का माहौल है।
फिलहाल एसआई की मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। पुलिस प्रारंभिक तौर पर तीन संभावनाओं पर जांच कर रही है—क्या यह आत्महत्या का मामला है, किसी ने हत्या कर शव कुएं में फेंका है या यह किसी हादसे का नतीजा है। शव कुएं में कैसे पहुंचा, यह भी जांच का विषय बना हुआ है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के कारणों का खुलासा हो सके। उधर, एसआई की असमय मौत की खबर से थाना परिसर में शोक की लहर दौड़ गई है।
जैसे ही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट सामने आएगी, मामले से जुड़ी तस्वीरें और भी साफ हो सकेंगी। पुलिस क्षेत्रीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है और घटनास्थल के आसपास की गतिविधियों की जांच कर रही है।



