कोंडागांव मुठभेड़ में दो खूंखार नक्सली ढेर, AK-47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामदसुरक्षा बलों का अभियान जारी, जंगलों में गश्त तेज
कोंडागांव (शिखर दर्शन) // कोंडागांव-नारायणपुर सीमा से सटे किलम-बरगुम के घने जंगलों में सोमवार देर शाम सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो खूंखार नक्सली ढेर हो गए। मौके से AK-47 सहित अन्य हथियार भी बरामद किए गए हैं। फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।
पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि माओवादी गतिविधियों की सूचना पर 15 अप्रैल को कोंडागांव DRG और बस्तर फाइटर्स की संयुक्त टीम ने माओवादी विरोधी अभियान चलाया था। अभियान के दौरान मरकाम पाल क्षेत्र के जंगलों में माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने दो नक्सलियों को ढेर कर दिया।
मुठभेड़ के बाद जवानों ने दोनों नक्सलियों के शव बरामद कर कोंडागांव लाए हैं। घटनास्थल से AK-47 रायफल समेत कई हथियार और नक्सली सामग्री जब्त की गई है। इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि अन्य नक्सली छिपे हों तो उन्हें भी पकड़ जा सके।
इस कार्रवाई को सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता माना जा रहा है, जो आगामी लोकसभा चुनावों से पहले नक्सल विरोधी अभियान को मजबूती देगा।



