बीजेपी पार्षद की लग गई नौकरी:, पद से दिया इस्तीफा, बताई यह वजह
गुना//मामला मध्य प्रदेश के गुना जिले का है। यहां के घोसीपुरा के रहने वाले अजय सिंह गौड़ ने पिछले साल हुए निगम चुनाव में जीत दर्ज की थी । अब उन्होंने इस्तीफा दे दिया है आईए जानते हैं वजह । एक ओर जहां चार राज्यों के विधानसभा चुनाव लड़े भाजपा सांसदों ने इस्तीफा दिया है वहीं दूसरी और एक भाजपा पार्षद ने भी इस्तीफा दे दिया है हालांकि भाजपा सांसदों ने विधानसभा चुनाव जीत कर इस्तीफा दिया है । लेकिन भाजपा पार्षद का पद से इस्तीफा देने का कारण तो कुछ और ही है । गुना के भाजपा पार्षद ने डीएम को लेटर लिखकर इस्तीफा सौंप दिया है और वजह भी बताई है । जानते हैं कि आखिर एक पार्षद ने अपने पद से इस्तीफा क्यों दिया। जिले के घोसीपुरा के रहने वाले अजय सिंह गौड़ ने पिछले साल हुए निगम चुनाव में जीत दर्ज की थी , वह वार्ड नंबर 30 से पार्षद हैं यहां से जीत के बाद वह अपने वार्ड के लोगों की निरंतर सेवा कर रहे थे इस बीच उनकी नौकरी इनकम टैक्स विभाग में स्टेनो पद पर लग गई है । नौकरी मिलने के बाद अजय ने अपने पार्षद पद से इस्तीफा दे दिया है। स्थिति के लिए अजय ने जिले के कलेक्टर को इस्तीफा पत्र सौंप दिया है और नौकरी से त्यागपत्र देने की वजह भी बताई है ।



