रायपुर संभाग

मुख्यमंत्री साय आज रायपुर में विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल, उपभोक्ता जागरूकता सम्मेलन और हनुमान जयंती पर आयोजन

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज रायपुर में कई अहम कार्यक्रमों में शामिल हुए। सुबह 11 बजे से उन्होंने ANI पॉडकास्ट में भाग लिया। इसके बाद दोपहर 12:30 बजे वे गुडियारी स्थित मस्तूरी मंगलम भवन में 18वें नैतिक अधिवेशन में पहुंचे। दोपहर 1:10 बजे वे रेलवे स्टेशन चौक स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में आयोजित जन्मोत्सव महाआरती में शामिल हुए।
दोपहर 2:50 बजे मुख्यमंत्री गृह निर्माण मंडल मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने पदभार ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया। इसके बाद 3:30 बजे सरदार वल्लभभाई पटेल उद्यान में आवासीय योजनाओं के भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लिया। सभी कार्यक्रमों के पश्चात वे शाम 4:20 बजे मुख्यमंत्री निवास लौटे।


उपभोक्ता जागरूकता सम्मेलन में शामिल हुए उपमुख्यमंत्री अरुण साव

सिविल लाइन स्थित नवीन विश्राम भवन में छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतिरोष आयोग के द्वि-वार्षिक प्रतिवेदन का विमोचन किया गया। इस उपभोक्ता जागरूकता सम्मेलन में उपमुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता आयोग के अध्यक्ष जस्टिस गौतम चौरडिया ने की। अपर मुख्य सचिव ऋचा शर्मा विशिष्ट अतिथि रहीं।


गौतम गंभीर कल पहुंचेंगे रायपुर, देंगे बच्चों को क्रिकेट की ट्रेनिंग

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर कल रायपुर पहुंचेंगे। वे CricFest 2025 के भव्य उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। इस दौरान वे स्कूली बच्चों को क्रिकेट ट्रेनिंग देंगे और युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे।


हनुमान जयंती पर शहर के मंदिरों में आस्था का सैलाब

रेलवे स्टेशन संकट मोचन हनुमान मंदिर

यहां सुबह अभिषेक और श्रृंगार के बाद दोपहर 12 बजे महाआरती का आयोजन हुआ। जयपुर से आई टीम द्वारा आकर्षक आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया। दोपहर 1 बजे से प्रसाद वितरण शुरू हुआ। आयोजन समिति में अध्यक्ष राजकुमार राठी, संरक्षक कमलेश तिवारी, महासचिव महेंद्र सिंघानिया और अन्य पदाधिकारी शामिल थे।

तात्यापारा हनुमान मंदिर

सुबह 5 बजे से अभिषेक, श्रृंगार और विशेष पूजन हुआ। पं. शशांक देशपांडे के श्रीहरिकीर्तन और सुंदरकांड पाठ के बाद शाम 7 बजे महाराष्ट्र मंडल द्वारा रामरक्षा स्रोत और हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। इसके बाद महाआरती और महाप्रसाद वितरण किया गया।

कंकाली मठ ब्राह्मणपारा

यहां प्रातः 8 बजे पूजन के बाद हनुमान चालीसा और वैदिक आरती का आयोजन किया गया। दोपहर 1 बजे से प्रसादी वितरण किया गया। आयोजन की जानकारी मंदिर समिति के स्वपनिल मिश्रा और सुयश शर्मा ने दी।


गुढ़ियारी से महेश भूमि तक भव्य शोभायात्रा

माहेश्वरी समाज द्वारा गुढ़ियारी पड़ाव से हनुमानजी की झांकी के साथ भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा स्टेशन चौक, फाफाडीह, देवेंद्रनगर, पंडरी होते हुए महेश भूमि मोवा पहुंची। पंडरी में 51 किलो के मोतीचूर लड्डुओं का भोग अर्पित किया गया और आम भंडारे का आयोजन हुआ। शोभायात्रा के समापन पर सुंदरकांड पाठ और भजन संध्या का आयोजन किया गया।


रायपुर में सांस्कृतिक रंग भी बिखरे

बैसाखी दी रात

खालसा एजुकेशन सोसायटी द्वारा बैसाखी दी रात कार्यक्रम का आयोजन आज शाम 6 बजे माता सुंदरी हॉल, खालसा स्कूल में किया गया। कार्यक्रम में पारंपरिक पंजाबी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।

विजुअल आर्ट एग्जीबिशन ‘सोहाई’

महंत घासीदास स्मारक की आर्ट गैलरी में छत्तीसगढ़ प्रोग्रेसिव आर्टिस्ट ग्रुप की ओर से विजुअल आर्ट एग्जीबिशन ‘सोहाई’ का उद्घाटन शाम 4 बजे हुआ, जिसमें प्रदेश के उभरते कलाकारों की रचनाएं प्रदर्शित की गईं।


मौसम का बदला मिजाज

प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ, साइक्लोनिक सर्क्युलेशन और द्रोणिकाओं के प्रभाव से मौसम में बदलाव देखा गया। मौसम विभाग ने आज हल्की बारिश, अंधड़ और वज्रपात की संभावना जताई है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!