प्रधानमंत्री मोदी का ग्वालियर एयरबेस पर ट्रांजिट स्टे, आनंदपुर धाम में करेंगे आध्यात्मिक दर्शन
ग्वालियर (शिखर दर्शन) // प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को मध्य प्रदेश के आध्यात्मिक दौरे पर रहेंगे। वे अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील स्थित प्रसिद्ध आनंदपुर धाम पहुंचेंगे। इस दौरान उनका विशेष विमान दोपहर लगभग 2 बजे ग्वालियर एयर फोर्स स्टेशन पर लैंड करेगा। मात्र 5 मिनट के ट्रांजिट स्टे के बाद वे हेलीकॉप्टर से आनंदपुर धाम के लिए रवाना होंगे।
पीएम की ट्रांजिट विजिट को लेकर ग्वालियर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। उनकी अगवानी और विदाई जिले के प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट करेंगे। वापसी में प्रधानमंत्री मोदी शाम करीब 6:20 बजे ग्वालियर एयरबेस से प्रस्थान करेंगे।
आनंदपुर धाम में दर्शन और पूजा करेंगे प्रधानमंत्री
प्रधानमंत्री मोदी आनंदपुर धाम में गुरु जी महाराज मंदिर के दर्शन करेंगे और पूजा-अर्चना करेंगे। यह दौरा उनकी भारतीय सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
आनंदपुर धाम 315 हेक्टेयर में फैला एक प्रमुख आध्यात्मिक व परोपकारी केंद्र है, जिसका संचालन श्री आनंदपुर ट्रस्ट करता है। यहां 500 से अधिक गायों के लिए एक आधुनिक गौशाला संचालित है, साथ ही ट्रस्ट के अंतर्गत कृषि गतिविधियाँ भी होती हैं।
शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में ट्रस्ट का योगदान
श्री आनंदपुर ट्रस्ट द्वारा संचालित धर्मार्थ अस्पताल में एक साथ 600 मरीजों के इलाज की सुविधा है। अस्पताल में एमडी फिजिशियन, जनरल सर्जन, डेंटल विशेषज्ञ, ऑर्थोपेडिक, नेत्र सर्जन और फिजियोथेरेपिस्ट सहित विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम कार्यरत है।
शिक्षा के क्षेत्र में ट्रस्ट के विभिन्न स्कूलों में वर्तमान में 1215 छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं।
प्रधानमंत्री का यह दौरा न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक सेवा के क्षेत्र में कार्यरत संगठनों के लिए भी एक प्रेरणा बनकर सामने आया है। सुरक्षा और प्रोटोकॉल के लिए प्रशासन ने सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली हैं।