मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में आज पीएम मोदी का दौरा, आनंदपुर धाम में दर्शन, CM करेंगे IIA अधिवेशन का उद्घाटन

भोपाल (शिखर दर्शन) // प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे और दोपहर करीब 3:15 बजे अशोकनगर जिले के ईसागढ़ तहसील स्थित पवित्र आनंदपुर धाम पहुंचेंगे। वे यहां गुरु महाराज मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और वैशाखी पर्व के वार्षिक मेले में देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को संबोधित करेंगे। पीएम लंगर में प्रसाद भी ग्रहण करेंगे।

यह प्रधानमंत्री मोदी का पिछले दो महीनों में दूसरा मध्यप्रदेश दौरा है। इससे पहले फरवरी के अंतिम सप्ताह में उन्होंने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में हिस्सा लिया था। उनका यह दौरा प्रदेश में सांस्कृतिक और आध्यात्मिक मूल्यों को प्रोत्साहित करने वाला माना जा रहा है।

इधर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सुबह 10 बजे कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्किटेक्ट्स (IIA) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन ‘ट्रांसम-2025’ का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 1:45 बजे आनंदपुर धाम ट्रस्ट पहुंचेंगे और पीएम मोदी के स्वागत सहित स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे शाम 4:10 बजे विशाल सत्संग भवन पहुंचेंगे और फिर पीएम मोदी के प्रस्थान के बाद शाम 5:30 बजे भोपाल लौटेंगे।

अहिल्याबाई होलकर पर शोध सम्मेलन शुरू

लोकमाता अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती के अवसर पर भोपाल स्थित एनआईटीटीटीआर (निटर) में शुक्रवार से दो दिवसीय शोध सम्मेलन की शुरुआत हो रही है। इसमें देशभर से 150 से अधिक शिक्षाविद, शोधार्थी, सामाजिक चिन्तक और प्रशासनिक विशेषज्ञ शामिल होंगे। उद्घाटन उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा किया जाएगा।

भोपाल में स्वदेश महोत्सव 13 अप्रैल तक

राष्ट्रीय स्वदेशी महोत्सव 13 अप्रैल तक भोपाल में जारी रहेगा। अखिल भारतीय स्वदेशी संघ के अध्यक्ष राजेश पारेवाल ने बताया कि मेले में एक लाख से अधिक लोग स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी के लिए पहुंच सकते हैं। इसमें मध्यप्रदेश सहित आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, बनारस, गुजरात, असम और हिमाचल प्रदेश के हस्तशिल्पों की झलक देखने को मिलेगी। सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक प्रदेश के 55 जिलों से आए किसान प्राकृतिक खेती की प्रदर्शनी और प्रशिक्षण लेंगे। विद्यार्थियों को भी स्वदेशी उत्पादों की जानकारी दी जाएगी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!