डायमंड कंपनी में जहरकांड: सूरत की फैक्ट्री में वाटर कूलर में मिलाई गई सल्फास की गोलियां, 118 कर्मचारी अस्पताल में भर्ती

जांच में वॉटर कूलर से निकला फटा प्लास्टिक बैग, पुलिस ने बनाई 5 टीमें, CCTV खंगाल रही
गुजरात के सूरत में एक डायमंड कंपनी के कर्मचारियों की तबीयत अचानक बिगड़ने से हड़कंप मच गया। जांच में सामने आया कि वाटर कूलर में सल्फास की गोलियां मिलाई गई थीं। इस हादसे में 118 कर्मचारी बीमार हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
————————————
सूरत ( शिखर दर्शन ) // कापोदरा इलाके की अनुब जेम्स डायमंड फैक्ट्री में गुरुवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कंपनी के 118 कर्मचारियों की तबीयत एक साथ बिगड़ गई। जांच में पाया गया कि फैक्ट्री के वाटर कूलर में किसी ने जानबूझकर सल्फास की गोलियां मिला दी थीं।
पुलिस ने बताया कि कूलर के अंदर से फटा हुआ प्लास्टिक बैग मिला, जिसमें कीटनाशक के अंश थे। डीसीपी आलोक कुमार के अनुसार, सभी कर्मचारियों को कंपनी प्रबंधन द्वारा दो अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। फिलहाल सभी की हालत स्थिर है, लेकिन एहतियातन उन्हें निगरानी में रखा गया है।
फोरेंसिक टीम और पुलिस जांच में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने 5 विशेष जांच टीमें बनाई हैं।
यह घटना न सिर्फ कंपनी के भीतर बल्कि पूरे सूरत औद्योगिक क्षेत्र में चिंता का विषय बन गई है। कंपनी में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है और पुलिस सभी संभावित पहलुओं से जांच कर रही है।