बस्तर समन्वित विकास: CM साय 15–16 अप्रैल को जगदलपुर में करेंगे रोडमैप चर्चा

मार्च 2026 तक नक्सल मुक्त लक्ष्य के तहत कृषि, औद्योगिकीकरण, पर्यटन व कौशल विकास पर होगी मंथन
राज्य सरकार मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त करने के लक्ष्य के साथ सम्पूर्ण बस्तर के समन्वित विकास के लिए रोडमैप तैयार कर रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 15 और 16 अप्रैल को जगदलपुर में संबंधित विभागों के सचिवों, कमिश्नरों, कलेक्टरों एवं क्षेत्रीय स्टेकहोल्डर्स के साथ कृषि, पशुपालन, मछली पालन, औद्योगिकीकरण, रोजगार, पर्यटन एवं कौशल विकास जैसे चार मुख्य विषयों पर विस्तृत चर्चा करेंगे। बैठक में योजनाओं की समीक्षा व पूर्व विजन @2047 “नवा अंजोर” दस्तावेज में उल्लिखित बिंदुओं के समावेशन पर भी विचार किया जाएगा।
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
रायपुर ( शिखर दर्शन ) //
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 15 अप्रैल को जगदलपुर में कृषि, पशुपालन, मछली पालन एवं संबद्ध विषय, औद्योगिकीकरण एवं रोजगार, पर्यटन को बढ़ावा देने तथा कौशल विकास व युवाओं को बस्तर एवं अन्य क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध कराने से संबंधित विभागीय सचिव, कमिश्नर, कलेक्टर एवं क्षेत्रीय स्टेकहोल्डर्स के साथ परिचर्चा करेंगे। प्रत्येक विषय के लिए लगभग एक घंटे का समय निर्धारित किया गया है, जिसमें आगामी योजनाओं के क्रियान्वयन, बजटीय आवंटन और स्थानीय चुनौतियों पर चर्चा होगी।
16 अप्रैल को बस्तर संभाग के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं वनमण्डल अधिकारियों के साथ विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान सुरक्षा, आधारभूत संरचना, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में चल रही परियोजनाओं का विश्लेषण कर अगले चरण के रोडमैप पर मुहर लगेगी।
मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह ने कृषि, वाणिज्य एवं उद्योग, पर्यटन तथा कौशल विकास विभागों के सचिवों तथा बस्तर संभाग के कमिश्नर एवं कलेक्टरों को पत्र जारी कर आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विशेषकर बस्तर संभाग में विकास की गति तेजी से बढ़े, इसके लिए पूर्व में तैयार विजन @2047 “नवा अंजोर” दस्तावेज में उल्लेखित बिंदुओं को नए रोडमैप में समाहित किया जाना चाहिए। संबंधित विभागीय सचिव इस बैठक के संयोजक होंगे और संभागीय आयुक्त के साथ समन्वय कर सभी स्टेकहोल्डर्स को आमंत्रित करेंगे।