दिल्ली एयरपोर्ट पर प्लेन लैंड करते ही पायलट को आया हार्ट अटैक, कॉकपिट में ही तोड़ा दम

श्रीनगर–दिल्ली उड़ान सुरक्षित लैंड कराने के तुरंत बाद पायलट को आया कार्डियक अटैक
एयर इंडिया एक्सप्रेस के 28 वर्षीय पायलट अरमान की श्रीनगर–दिल्ली फ्लाइट लैंड कराने के कुछ ही मिनटों बाद तबीयत बिगड़ गई। कॉकपिट में उन्हें उल्टियां हुईं और बेहोशी की स्थिति में अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने कार्डियक अटैक को मौत का कारण बताया।
————————————————————————————
दिल्ली ( शिखर दर्शन ) //
श्रीनगर से उड़ान भरने वाले एयर इंडिया एक्सप्रेस के पायलट अरमान ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमान को सुरक्षित लैंड कराया। लैंडिंग के बाद वह अन्य औपचारिकताएँ पूरी कर रहे थे कि अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। कॉकपिट में ही उल्टियां होने पर सहकर्मियों ने उन्हें तुरंत एयरपोर्ट के नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पायलट की उम्र 28 वर्ष थी और हाल ही में उनकी शादी हुई थी। एयरलाइन के डिस्पैच ऑफिस में ही उन्हें कार्डियक अटैक की शिकायत आई, जिसके कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई। कार्डियक अटैक की सटीक वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही संभव होगा। विमान में हुई एयर टर्बुलेंस को भी हार्ट अटैक की संभावित वजहों में से एक माना जा रहा है।
एयर इंडिया ने एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा कि उन्हें “स्वास्थ्य कारणों से अपने एक समर्पित सहयोगी को खोने” का गहरा दुख है। एयरलाइन ने पायलट के परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है और इस नुकसान से उबरने का प्रयास कर रही है। मामले की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतिक्षा की जा रही है।