NH-53 पर भीषण हादसा: ट्रेलर पुलिया से टकराकर जलकर खाक, चालक की मौत, सहचालक लापता

महासमुंद (शिखर दर्शन) // नेशनल हाईवे 53 पर मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक ट्रेलर पुलिया से टकराकर अनियंत्रित हो गया और देखते ही देखते उसमें भीषण आग लग गई। यह हादसा तुमगांव थाना क्षेत्र के कोडार के पास हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आग की लपटों ने पूरे ट्रेलर को चपेट में ले लिया और वह पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
ट्रेलर में सवार चालक की जलने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सहचालक की स्थिति का अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक, ट्रेलर ओडिशा से रायपुर की ओर जा रहा था और उस पर दो जेसीबी मशीनें लदी थीं।
हादसे के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। आग इतनी भयानक थी कि लोग पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सके। घटना के आधे घंटे बाद भी फायर ब्रिगेड मौके पर नहीं पहुंच पाई थी, जिससे आग को काबू में नहीं किया जा सका। हालांकि, स्थानीय पुलिस प्रशासन घटनास्थल पर मौजूद है और स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिशें जारी हैं।
प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और सहचालक की तलाश की जा रही है। यह हादसा हाईवे पर भारी वाहनों की तेज रफ्तार और सुरक्षा उपायों की अनदेखी पर फिर से सवाल खड़े करता है।