शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों के साथ किया लंच बोले ना मैं पहले सीएम पद का दावेदार था और ना ही अब हूं
भोपाल//(शिखरदर्शन)शिवराज सिंह ने अपने समर्थकों के लिए वीडियो जारी करते हुए कहा “ना तो मैं पहले सीएम पद का दावेदार था और ना ही अब हूं” मैं सिर्फ पार्टी का एक सामान्य कार्यकर्ता हूं और पार्टी जो भी पद या जिम्मेदारी मुझे देगी मैं उसे बखूबी निभाऊंगा। मध्य प्रदेश चुनाव में बीजेपी को प्रचंड बहुमत मिलने के बाद सी एम शिवराज सिंह चौहान बेफिक्र अंदाज में नजर आ रहे हैं, वह कभी होटल में परिवार के साथ डिनर करते नजर आ रहे हैं तो कभी सार्वजनिक कार्यक्रमों में पहुंच रहे हैं शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार दोपहर “लाडली बहन योजना” की लाभार्थियों के साथ लंच किया इससे पहले शिवराज सिंह ने कहा “ना तो मैं पहले सीएम पद का दावेदार था और ना ही अब हूं” मैं सिर्फ पार्टी का एक सामान्य कार्यकर्ता हूं और पार्टी जो भी पद या जिम्मेदारी मुझे देगी मैं उसे पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ निभाऊंगा ।