ऑफिस में बर्बरता! गले में पट्टा डालकर कर्मचारियों को कुत्ते की तरह घुमाया गया , कपड़े भी उतरवाए !

कोच्चि (शिखर दर्शन) // केरल के कोच्चि से एक चौंका देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने कार्यस्थल पर अमानवीय व्यवहार की पराकाष्ठा को उजागर कर दिया है। वीडियो में एक युवक के गले में कुत्ते जैसा पट्टा बांधकर उसे घुटनों के बल रेंगने पर मजबूर किया गया है, जबकि एक अन्य व्यक्ति उसे जानवर की तरह टहला रहा है। इतना ही नहीं, जमीन पर पड़े सिक्के भी उस युवक से मुंह से उठवाए गए।
एक अन्य वीडियो में कुछ कर्मचारी कपड़े उतारते हुए नजर आ रहे हैं। आरोप है कि यह सब एक प्राइवेट मार्केटिंग कंपनी द्वारा अपने कर्मचारियों को टारगेट पूरा न करने पर “सज़ा” देने के तौर पर किया गया। मामला कोच्चि के कलूर इलाके की एक मार्केटिंग फर्म से जुड़ा है, जबकि यह घटनाक्रम पेरुम्बवूर में हुआ था।
लेबर डिपार्टमेंट ने दिए जांच के आदेश
वीडियो वायरल होते ही केरल के श्रम विभाग ने वर्क प्लेस पर कर्मचारियों के कथित उत्पीड़न की जांच के आदेश दिए हैं और पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की गई है। वहीं, पुलिस ने वीडियो में दिख रहे कर्मचारियों के बयान दर्ज कर लिए हैं। इनमें से कई ने घटना के लिए कंपनी के पूर्व मैनेजर को जिम्मेदार ठहराया है।
कहानी में आया मोड़
इस मामले में दिलचस्प मोड़ तब आया, जब वीडियो में दिखाई दे रहे एक पीड़ित युवक ने पुलिस के सामने बयान बदलते हुए कहा कि वर्क प्लेस पर कोई उत्पीड़न नहीं हुआ था। उसने बताया कि यह घटना कुछ महीने पुरानी है और उस समय का मैनेजर अब कंपनी में नहीं है। युवक के मुताबिक, उस मैनेजर ने ज़बरदस्ती ऐसा करवाया और अब वह कंपनी को बदनाम करने के लिए इस वीडियो का दुरुपयोग कर रहा है।
पूर्व मैनेजर और मालिक के बीच था विवाद
पुलिस जांच में सामने आया है कि कंपनी के पूर्व मैनेजर और मालिक के बीच आपसी विवाद था। पुलिस का दावा है कि पूर्व मैनेजर ने नए प्रशिक्षुओं के साथ यह वीडियो शूट कर यह कहकर पेश किया कि यह प्रशिक्षण प्रक्रिया का हिस्सा है। हालांकि, कुछ कर्मचारियों ने स्थानीय टीवी चैनलों को बताया कि जो लोग टारगेट नहीं पूरा करते, उन्हें इस तरह की सजा दी जाती है।
कंपनी के मालिक पर पहले भी लग चुके हैं गंभीर आरोप
गौरतलब है कि कंपनी के मालिक को पहले एक यौन उत्पीड़न के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है। हालांकि इस पुराने मामले का मौजूदा घटनाक्रम से प्रत्यक्ष संबंध नहीं बताया गया है, लेकिन सार्वजनिक आक्रोश अब दोनों मामलों को जोड़ते हुए सख्त कार्रवाई की मांग कर रहा है।
सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूटा
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और कंपनी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। मानवाधिकार संगठनों ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए स्वत: संज्ञान लेने की बात कही है।



