हाथियों के झुंड से दहशत में छाल रेंज: कुडेकेला गांव के पास 29 हाथियों का दल पहुंचा, वन विभाग अलर्ट

रायगढ़ (शिखर दर्शन) // धर्मजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में इन दिनों हाथियों का एक बड़ा दल लगातार विचरण कर रहा है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। सोमवार रात करीब 29 हाथियों का एक झुंड ग्राम कुडेकेला के पास मुख्य सड़क किनारे पहुंच गया, जिससे ग्रामीणों और राहगीरों में हड़कंप मच गया।
स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, झुंड की एक साथ मौजूदगी ने पूरे गांव को डरा दिया है। लोग भय के कारण घरों से बाहर निकलने से परहेज कर रहे हैं। यह झुंड कई दिनों से छाल रेंज के विभिन्न हिस्सों में दिखाई दे रहा है, लेकिन सोमवार रात यह कुडेकेला गांव के एकदम समीप पहुंच गया।
हाथियों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही धर्मजयगढ़ वन मंडल की टीम सतर्क हो गई और तुरंत इलाके में अलर्ट जारी कर दिया गया। वन विभाग की टीम लगातार झुंड की गतिविधियों पर नजर रखे हुए है और ग्रामीणों से अपील की जा रही है कि वे हाथियों के नजदीक न जाएं और सावधानी बरतें।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथियों को आबादी से दूर ले जाने के प्रयास जारी हैं। टीम क्षेत्र में गश्त कर रही है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके।
निवासियों से अपील: वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल विभाग को दें ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके।



