रामनवमी उत्सव: राजधानी के श्रीराम मंदिर में उड़ते हनुमान ने मोहा मन, बलौदाबाजार में शोभायात्रा में झूमे मंत्री टंकराम वर्मा

रायपुर-बलौदाबाजार (शिखर दर्शन) // रामनवमी के पावन अवसर पर पूरे देश की तरह छत्तीसगढ़ में भी श्रद्धा और उल्लास की बयार देखने को मिली। भगवान श्रीराम के ननिहाल माने जाने वाले इस अंचल में जगह-जगह धार्मिक आयोजन हुए और शोभायात्राओं के माध्यम से रामभक्ति का अनुपम दृश्य देखने को मिला।
राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित श्रीराम मंदिर को इस अवसर पर फूलों से भव्य रूप से सजाया गया। सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर पहुंचने लगी और भगवान श्रीराम के दर्शन कर धर्मलाभ लिया। मंदिर परिसर जय श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। रामनवमी के इस पर्व पर सबसे खास आकर्षण रहा—ड्रोन तकनीक के माध्यम से प्रस्तुत की गई उड़ते हुए भगवान हनुमान की जीवंत झांकी, जिसे देखने के लिए श्रद्धालु देर तक ठहरते नजर आए।
मंदिर परिसर में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। ट्रैफिक डीएसपी गुरजीत सिंह और ट्रैफिक पुलिस अधिकारी विशाल कुजूर के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात रहा, जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इधर बलौदाबाजार जिले में भी रामनवमी का पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। शोभायात्रा के दौरान भक्ति संगीत, रामधुन और झांकियों ने वातावरण को पूरी तरह राममय बना दिया।
इस शोभायात्रा में प्रदेश के राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा भी श्रद्धा के साथ शामिल हुए। वे हाथ में गदा लिए प्रभु श्रीराम की भक्ति में झूमते नजर आए। मंत्री वर्मा की उपस्थिति ने श्रद्धालुओं में खास उत्साह भर दिया और शोभायात्रा में नई ऊर्जा का संचार हुआ।
रामनवमी के इस अद्भुत आयोजन ने यह साबित कर दिया कि आज भी रामभक्ति जनमानस के हृदय में उतनी ही गहराई से रची-बसी है जितनी सदियों पहले थी।



