हवस की भूख और मौत का खेल: तीन बच्चों की मां ने प्रेमी के लिए छोड़ा पति का साथ,उसी ने तड़पा-तड़पा कर जंगल में ली जान

मुरैना (शिखर दर्शन) // मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां तीन बच्चों की मां ने प्रेमी के लिए पति को छोड़ दिया था और लिव-इन में रह रही थी। लेकिन कुछ वर्षों बाद उसी प्रेमी ने उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह वारदात बानमोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भूरा डांडा गांव के पास जंगल में स्थित बाणगंगा मंदिर के सुनसान इलाके में अंजाम दी गई।
जंगल में मिला था महिला का लहूलुहान शव
कुछ दिन पहले पुलिस को जंगल में एक महिला का रक्तरंजित शव मिला था। महिला का गला चाकू से रेत दिया गया था और उसके चेहरे, गर्दन और माथे पर धारदार हथियार के घाव थे। शव के पास से ज्वेलर्स की दुकान का बटुआ मिला, जिस पर दतिया जिले के इंदरगढ़ क्षेत्र निवासी रमेशचंद सराफ रानीपुरा का नाम लिखा था।
गुमशुदा बेटी को पहचान कर फूटी मां की चीख
शुरुआती जांच में पुलिस को कोई ठोस सुराग नहीं मिला। लेकिन बुधवार को इंदरगढ़ से एक बुजुर्ग महिला ग्वालियर थाने पहुंची और अपनी बेटी के लापता होने की सूचना दी। जब पुलिस ने उसे जंगल में मिली महिला की तस्वीरें दिखाईं, तो उसने पहचान कर बताया कि वह उसकी बेटी रचना कुशवाह है।
प्रेम संबंधों के चलते छोड़ा था पति का साथ
जांच में पता चला कि मृतका रचना कुशवाह की शादी दतिया जिले के आशीष कुशवाह से हुई थी, जिससे उसके दो बेटियां और एक बेटा हैं। कुछ साल पहले रचना के ग्वालियर के लक्ष्मीगंज निवासी लखन कुशवाह से प्रेम संबंध बन गए। इसके बाद उसने पति को छोड़ दिया और बच्चों को लेकर प्रेमी लखन के साथ लिव-इन में रहने लगी थी।
प्रेमी से बढ़ती अनबन बनी मौत की वजह
टीआई अमित भदौरिया के मुताबिक, लखन रचना से परेशान हो गया था और उससे पीछा छुड़ाना चाहता था। उसने रचना की हत्या की योजना बनाई। शनिवार को वह रचना को घुमाने के बहाने बानमोर के जंगल में ले गया और वहां चाकू से बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर जब पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।
आरोपी गिरफ्तार, आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस ने आरोपी लखन कुशवाह को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी बरामद कर लिया गया है। मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।



