भैरव जन्माष्टमी आज ,रतनपुर मंदिर में विशेष आयोजन !
बिलासपुर//रतनपुर//नगर के कोतवाल भैरव बाबा की जयंती भैरव अष्टमी के रूप में आज मनाई गई। इसकी पूरी तैयारी लगभग 15 दिनों से की जा रही थी सुबह बाबा भैरवनाथ की विशेष पूजा के बाद हवन हुआ रात्रि जागरण व भजन का आयोजन किया गया है पूजा अर्चना के दौरान सर्वप्रथम भगवान भैरव का दूध से रुद्र अभिषेक किया गया दिव्य वैदिक मंत्रों से बाबा भैरव का दिव्य श्रृंगार कर के छप्पन प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाया गया । भैरव मंदिर के महंत पंडित जागेश्वर अवस्थी ने बताया की मंदिर परिसर में रुद्र महायज्ञ के साथ भैरव बाबा को रात में विशेष आहुतियां दी जाती है उन्होंने बताया की अब तक अस्सी हजार आहुतियां दी जा चुकी है। रुद्र महायज्ञ में कुल 2 लाख 40 हजार आहुतियां दी जायेंगी।ज्ञात हो की भैरव बाबा जयंती महोत्सव का आयोजन लगभग 18 वर्षो से निरंतर किया जा रहा है। पंडित जागेश्वर अवस्थी ने बताया की आयोजन का उद्देश्य विश्व कल्याण एवम जन कल्याण की भावना के साथ प्रतिवर्ष मंदिर समिति के द्वारा किया जाता है । मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की विशेष व्यवस्था भी की गई है ।