श्री महाकाल भस्मआरती शृंगार दर्शन :
उज्जैन (शिखर दर्शन) // चैत्र नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर शनिवार को विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में अल सुबह भस्म आरती के दौरान भगवान महाकाल को विशेष रूप से राजा स्वरूप में श्रृंगारित किया गया। प्रातः 4 बजे मंदिर के कपाट खुलते ही सबसे पहले भगवान का जलाभिषेक किया गया। इसके पश्चात दूध, दही, घी, शहद और फलों के रस से बने पंचामृत से अभिषेक कर पूजन सम्पन्न किया गया।
नवरात्रि के इस पावन अवसर पर भगवान महाकाल को चंदन का त्रिपुंड, रजत मुकुट तथा सुगंधित गुलाबों की माला से श्रृंगारित किया गया। इसके साथ ही शेषनाग स्वरूप का रजत मुकुट, रुद्राक्ष की माला और सुगंधित पुष्पों से बनी एक विशेष गुलाब की माला भी भगवान को अर्पित की गई। भोग स्वरूप बाबा को फल एवं मिष्ठान अर्पित किए गए।
भस्म आरती के दिव्य दर्शन के लिए देशभर से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मंदिर परिसर में उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त किया। श्रद्धालुओं ने नंदी महाराज के कान में अपनी मनोकामनाएं निवेदित कीं और बाबा महाकाल की जयकारों से संपूर्ण परिसर गूंज उठा।
जय जय श्री महाकाल, हर हर महादेव, हर हर शंभू और ॐ नमः शिवाय के उद्घोषों से मंदिर परिसर में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता रहा।