वक्फ संशोधन विधेयक कल लोकसभा में होगा पेश , 8 घंटे की समय सीमा , विपक्ष ने मांगे 12 घंटे….

नई दिल्ली (शिखर दर्शन) // लोकसभा में 2 अप्रैल को वक्फ संशोधन विधेयक पेश किया जाएगा। प्रश्नकाल के बाद दोपहर 12 बजे विधेयक पर चर्चा शुरू होगी, और इसके लिए 8 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। चर्चा के बाद विधेयक को लोकसभा में पारित किया जाएगा। यह जानकारी बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक के बाद संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने दी।
हालांकि, विपक्ष ने विधेयक पर चर्चा का समय बढ़ाकर 12 घंटे करने की मांग की है। इस पर संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी तो चर्चा का समय बढ़ाया जा सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि चर्चिल कैथोलिक चर्च ने इस बिल का समर्थन किया है, जो सरकार के लिए राहत की बात है।
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पर आज भी हंगामा हुआ। प्रश्नकाल खत्म होते ही विपक्ष के सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी, जिसके कारण स्पीकर ने कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी। इसके बाद एनडीए ने सभी घटक दलों को चीफ व्हिप जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि दो अप्रैल को सभी सांसदों की सदन में मौजूदगी सुनिश्चित की जाए।
संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि जो सांसद इस विधेयक पर चर्चा के दौरान बोलेंगे, उन्हें विधेयक के मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करनी होगी और संयम बनाए रखना होगा। वे उत्तेजित नहीं होंगे।
सरकार इस विधेयक पर चर्चा के बाद अपना जवाब भी देगी और इसे जल्द से जल्द लोकसभा से पारित कर राज्यसभा में भेजेगी।